इस दुनिया में ऐसे बहुत से लोग है, जो बिना किसी ज्ञान के ज्योतिष से संबंधित उपाय करने लगते है. मगर ये उपाय करते समय वो ये भूल जाते है, कि अगर किसी चीज के फायदे होते है तो उसके कुछ नुकसान भी होते है. जी हां काई बार अधूरे ज्ञान के साथ किए गए ये ज्योतिष उपाय आपको नुकसान भी पहुंचा सकते है. बरहलाल यदि आप भी अपने जीवन की समस्याओ को सुलझाने के लिए ज्योतिषी उपायों का सहारा लेते है, तो आपके लिए ये बातें जान लेना बेहद जरुरी है.
गौरतलब है कि व्यक्ति को अपनी कुंडली में उच्च स्थान पर बैठे ग्रहो से संबंधित चीजों का दान कभी नहीं करना चाहिए. इसके इलावा नीच ग्रहो की पूजा भी नहीं करनी चाहिए. इसके साथ ही यदि कुंडली में दसवे या चौथे भाव पर गुरु बैठा हो तो उस व्यक्ति को किसी मंदिर के निर्माण के लिए कभी दान नहीं देना चाहिए. जी हां ऐसा करना अशुभ माना जाता है. बता दे कि ऐसा करना व्यक्ति के लिए फांसी के समान हो सकता है. इसके इलावा यदि कुंडली के सप्तम भाव में गुरु विराजमान हो तो व्यक्ति को पीले वस्त्रो का दान नहीं करना चाहिए.
वही अगर कुंडली के बारहवे भाव में चन्द्रमा बैठा हो तो साधुओ का संग नहीं करना चाहिए. बता दे कि ऐसा करने से परिवार की वृद्धि में रुकावट आती है और इसे अशुभ भी माना जाता है. गौरतलब है, कि सप्तम या अष्टम भाव में सूर्य हो तो ताम्बे की धातु का दान नहीं करना चाहिए. इससे धन में हानि होती है. इसके इलावा मंत्रो का उच्चारण करने से पहले उसकी शिक्षा ले लेना जरुरी है. जी हां दरअसल ऐसा माना जाता है, कि अशुद्ध और गलत उच्चारण से लाभ की बजाय नुकसान ज्यादा होता है. इसके साथ ही मंत्र का जाप पूरी संख्या में करना चाहिए.
वही ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंत्र उच्चारण करने के बाद दशांश हवन करना चाहिए. बता दे कि इसके बाद ही आपको मंत्र उच्चारण का पूरा फल प्राप्त होगा. गौरतलब है, कि हर किसी के लिए हमेशा वार के अनुसार वस्त्र पहनना भी शुभ नहीं होता. जी हां यानि आपकी कुंडली में जो ग्रह शुभ स्थान पर बैठे हो केवल उन्ही से संबंधित वस्त्र पहनना ही शुभ माना जाता है. मगर जो ग्रह शुभ न हो उनसे संबंधित वस्त्र पहनना काफी नुकसानदायक हो सकता है.
इसके इलावा किसी योग्य ज्योतिष की सलाह के बिना कभी मोती रत्न धारण न करे. बता दे कि जिस व्यक्ति की कुंडली में च्रंद्रमा नीच की स्थिति में हो और वह व्यक्ति मोती रत्न धारण कर ले तो उसे कई तरह के कष्टों का सामना करना पड़ता है. वैसे ऐसा अक्सर देखा जाता है, कि जिन लोगो की शादी नहीं हो पाती या शादी में कई तरह की मुश्किलें आती है, तो वो लोग बिना ज्योतिष की सलाह लिए पुखराज रत्न धारण कर लेते है. बरहलाल हम आपको बता दे कि ऐसा करने से पुखराज रत्न का आप पर उलटा प्रभाव भी हो सकता है और आपके विवाह में ज्यादा देर हो सकती है.
इसके इलावा कुछ लोग धन में वृद्धि करने के लिए घर में मनी प्लांट का पौधा लगाते है. मगर हम बता दे कि यदि आपकी कुंडली में बुध नीच स्थिति में है या खराब स्थिति में है तो आपको घर में मनी प्लांट नहीं लगाना चाहिए. इससे आपकी छोटी बहन को कष्ट भोगना पड़ सकता है. इसके इलावा जिनकी कुंडली में शनि खराब स्थिति में हो उन्हें अपने घर में कैक्टस या कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए. इससे शनि का कुप्रभाव अधिक बढ़ जाता है.