छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक बहुत ही दर्दनाक घटना घटी। एक 20 साल के लड़के ने गाडी सिखने के प्रयास में गलती से गाडी में मां-बाप के ऊपर चढ़ा दी। जिसके कारण मां की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि पिता बुरी तररह जख्मी हो गया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है।
कम उम्र में प्यार करने के बाद शादी की तो पति को जाना पड़ा था जेल, अब दस साल बाद प्रेमिका ने लगा ली फांसी जानकारी के अनुसार, ज्ञान सिंह (55) और उनकी पत्नी मोती बाई (45) मूलतः राजस्थान के रहने वाले हैं। वह गांव गांव घूमकर पारम्परिक जड़ीबूटियां बेचने का कारोबार करते हैं। इसीक्रम में वो जांजगीर में जड़ीबूटियां बेचने के लिए रुके हुए थे और वहीँ अपनी महिंद्रा मार्शल गाडी पार्क कर रखी थी।

इसी दौरान उनका 20 साल का बेटा गाडी में सवार हो गया और गाडी स्टार्ट कर दी। ब्रेक दबाने के बजाय उसने गलती से एक्सीलेटर दबा दिया जिसके कारण गाडी ने रफ़्तार पकड़ ली और अनियंत्रित होकर सामने जड़ी बूटी बेच रहे युवक के मां-बाप को बुरी तरह कुचल दिया। बुरी तरह से घायल मां-बाप को युवक अस्पताल लेकर पहुंचा जहाँ उसकी मां को मृत घोषित कर दिया गया जबकि पिता की स्थित गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए (लापरवाही के कारण मौत का कारण) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।