एक दिन पूर्व शिक्षिका के पति की हत्या का कारण महज भोजन में डालने वाली हल्दी थी। हल्दी को लेकर शुरू हुए विवाद में पूर्व सरपंच को अपनी जान गंवानी पड़ी। लौर थाने के पूर्व माध्यमिक विद्यालय घुघुरी में पदस्थ शिक्षिका सुशीला तिवारी के पति संतोष तिवारी का सोमवार की दोपहर यहां भोजन बनाने वाली रसोईया उर्मिला सोंधिया से विवाद हो गया था जिस पर महिला ने डंडे से उन पर हमला कर दिया जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
दरअसल सोमवार को यह विवाद हल्दी से शुरू हुआ था। रसोई घर में हल्दी खत्म हो गई थी जिस पर रसोईया हल्दी लेने अध्यापक के पास गई थी। इस दौरान शिक्षिका का उससे विवाद हो गया। शिक्षिका लेने के लिए उसी समय पति वहां आ गए जिनका रसोईया से विवाद हो गया। उसी दौरान महिला ने चूल्हे से लकड़ी निकाली और उनके सिर पर हमला कर दिया।
लकड़ी का वार उनके गले के पीछे लगा था। आशंका जताई जा रही है कि अंदरुनी चोट की वजह से उनकी मौत हो गई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर महिला को न्यायालय में पेश कर दिया जिसको जेल भेज दिया गया है। किसी ने सपने में भी कल्पना नहीं की थी कि इतनी छोटी सी बात पर हुए विवाद में हत्या जैसी घटना हो जायेगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।