आंखें जो न बोलते हुए भी सब बोल जाती है, दिल के सारे राजों को खोल देती है, सुंदर नशीली आंखे सभी का मन मोह लेती है। कुछ इसी तरह के सपने संजोए जब हम अपनी आखों को देखते हैं तो आंखों के सारे सपने चकनाचूर हो जाते है। किसी ने सच ही कहा कि आंखें एक साथ हजार शब्दों को बयां करती हैं, पर अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं तो अवॉइड करने के बजाय उसे भी समझने की कोशिश करे क्योंकि ये डार्क सर्कल आपकी हेल्थ के बारे में काफी कुछ कहते हैं।
आमतौर पर इस समस्या से निजात पाने के लिए महिलाएं कई तरह की काॅस्मेटिक क्रीम, लोशन और घरेलू नुस्खे का सहारा लेती हैं मगर इसके बाद भी इन सबका कोई असर नहीं पड़ता और फिर वो अपनी इस समस्या की वजह से डिप्रेशन का शिकार बनती जाती हैं। खैर आपको बताना चाहेंगे की सामान्य तौर पर इन घेरों से स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत नहीं होती है मगर औरतों को इससे काफी परेशानी होती है।
ऐसा माना जाता है की आँखों के नीचे ये काले घेरे बनाने के कई कारण है जैसे बढ़ती उम्र जिसे सबसे बड़ा कारण माना जाता है। इसके अलावा कुछ अन्य कारण ये भी हो सकते है जैसे किसी प्रकार की अलर्जी या न्यूट्रीशन की कमी, थकान, तनाव या फिर धूप में ज्यादा रहने की वज़ह से, नींद की कमी या फिर देर तक कंप्यूटर पर काम करना।
आपको बता दे की डार्क सर्कल दूर करने के लिए टमाटर सबसे कारगर उपाय है, ये नेचुरल तरीके से आंखों के नीचे के काले घेरे को खत्म करने का काम करता है साथ ही इसके इस्तेमाल से त्वचा भी कोमल और फ्रेश बनी रहती है। कहा जाता है की टमाटर के रस को नींबू की कुछ बूंदों के साथ मिलाकर लगाने से जल्दी फायदा होता है। खैर आपको बताना चाहेंगे की अगर आप आँखों के नीचे बन रहे इन काले घेरों से बचना चाहते है तो अच्छी नींद लें और आंखों को आराम दें, किसी अलर्जी की वजह से आंखों में खुजलाहट हो सकती है।