सगाई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक से खजराना इंदौर से देवास आ रहे दंपति की बाइक को शिप्रा में नदी के पुल पर शनिवार सुबह ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद महिला के आधे शरीर को वाहन ने कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई वहीं पति घायल हो गया। हादसा इतना वीभत्स था कि वहां से गुजर रहे लोग सिहर उठे। महिला के शव के इतने टुकड़े हो गए कि समेटना मुश्किल हो गया।
जानकारी के अनुसार दौलतबाग खजराना इंदौर के रसूल खान (55) अपनी पत्नी शहनाज बी (50) को लेकर बाइक (एमपी 09 वी एस 2149) से संजयनगर देवास आ रहे थे। संजयनगर में रहने वाले उनके भतीजे शाकिर के यहां सगाई कार्यक्रम में इनको शामिल होना था। सुबह करीब 11 बजे शिप्रा ब्रिज पर ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएफ 3661 ने बाइक को टक्कर मारी जिससे गिरकर शहनाज वाहन की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। वहीं रसूल खान घायल हो गए।
दोनों को सांवेर के अस्पताल पहुंचाया गया। शहनाज बी का मायका सांवेर में था। बाद में शव को खजराना ले जाया गया और वहां सुपुर्दे खाक किया गया। इधर हादसे की सूचना मिलने के बाद रसूल खां व शहनाज बी के भानजे लाल मोहम्मद निवासी उत्तमनगर देवास सहित कई रिश्तेदार देवास के जिला अस्पताल में एकत्रित हो गए और शव व घायल के आने का इंतजार करते रहे। इन लोगों के साथ इटावा क्षेत्र के पार्षद प्रतिनिधि रईस खान भी थे। करीब आधे घंटे बाद इनको पता चला कि दोनों को सांवेर ले गए हैं, इसके बाद रिश्तेदार वहां के लिए रवाना हो गए।
हादसे के बाद सडक़ पर शहनाज के शरीर के कई हिस्से बिखर गए थे जिन्हें देखकर निकलने वाले सिहर उठे। रसूल खां के परिवार के कुछ लोग भी उनके साथ चल रहे थे, हादसे के बाद वो मौके पर बिलखते रहे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है। सडक़ दुर्घटना के बाद ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उसका कहना था कि बाइक चालक किनारे चल रहा था। वह अचानक ट्रक के सामने आ गया। मैं ब्रेक भी लगाता तो पीछे सटकर बस चल रही थी। यदि ब्रेक लगा देता तो मेरे ट्रक के पीछे आ रही बस घुस जाती और कई यात्रियों की मौत हो जाती। इसलिए ब्रेक नहीं लगाया।