महिलाओ को केवल ये बातें सुनना है पसंद !



यूँ तो इस दुनिया में हर महिला को केवल अपनी तारीफ सुनना ही बेहद पसंद होता है. वैसे इसमें कोई संदेह नहीं कि जब आप किसी महिला की तारीफ करते है, तो वो बहुत जल्दी आपकी तरफ आकर्षित हो जाती है. पर अपनी तारीफ सुनने के इलावा भी ऐसी बहुत सी बातें है, जो महिलाओ को पसंद होती है. तो चलिए आज हम आपको उन्ही कुछ खास बातो से रूबरू करवाते है.
१. खूबसूरती की तारीफ करना.. बता दे कि महिलाएं अपनी तारीफ सुने बिना बिलकुल नहीं रह सकती. इसके इलावा महिलाओ को तीन चीजे बेहद पसंद होती है. एक तो अच्छा और पसंदीदा खाना, दूसरा नए कपडे खरीदना और तीसरा अपनी तारीफ सुनना बेहद पसंद है. ऐसे में यदि आप किसी महिला की तारीफ करेंगे तो उसे बहुत अच्छा लगेगा.
२. पहली गर्लफ्रेंड.. अब हो सकता है, कि जीवन में आपकी बहुत सी गर्लफ्रेंड रही हो, पर यदि आप किसी महिला से ये कहेगे कि वो आपकी पहली गर्लफ्रेंड है, तो उसे बहुत अच्छा लगेगा. ऐसे में वो महिला आपके बारे में अच्छा ही सोचेगा और उसके मन में भी यही होगा कि आप उसे छोड़ दूसरी लड़कियों के पीछे भागने वालो में से नहीं है. बता दे कि आपकी इन बातो से वो काफी प्रभावित हो सकती है. जिसके तहत आपका रिश्ता काफी लम्बा भी चल सकता है.
३. तुम कमाल हो.. ये वो तकिया कलाम है जो आपको महिलाओ को हमेशा कहना चाहिए. जी हां भले ही आपकी कोई महिला मित्र क्यों न हो, आप उसे भी जरूर कहे कि तुम कमाल हो और इस दुनिया में तुम्हारे जैसा दूसरा कोई नहीं है. गौरतलब है, कि आपके बस इतने से शब्द ही आपके प्यार को और ज्यादा गहरा बना देंगे. ऐसे में आप एक दूसरे के और ज्यादा करीब आ जाएंगे.
४. एक अच्छी माँ.. इसमें कोई शक नहीं कि हर महिला के लिए उसके बच्चे सबसे प्यारे होते है. ऐसे में यदि आप उनके बच्चो को लेकर उनकी तारीफ करेंगे तो इससे वो आपसे जरूर प्रभावित होगी. गौरतलब को महिलाओ को एक बात हमेशा परेशान करती है, कि क्या वो अच्छी माँ बन पाएंगी या नहीं. इसके इलावा महिलाओ को हमेशा ये डर सताता है कि क्या वो बच्चो को संभाल पाएंगी या नहीं. ऐसे में पुरुषो को ही महिलाओ को ये बात समझानी चाहिए कि वो एक अच्छी माँ बन सकती है.
५. विल यू मैरी मी.. बता दे कि महिलाएं पुरुषो से ज्यादा भावुक होती है. इसलिए यदि आप खुद महिला से शादी की बात कहेगे तो उसे अच्छा लगेगा. इसके इलावा ऐसा कह कर आप महिला मित्र के दिल पर हमेशा के लिए राज कर सकते है. इसके साथ ही आप उन्हें ये भी यकीन दिलाइए कि आप ये सिर्फ दिल रखने के लिए नहीं कह रहे, बल्कि वास्तव में पूरी जिंदगी उनके साथ ही बिताना चाहते है.
६ उनकी राय लेना.. इसके अनुसार हर कार्य केवल अपनी मर्जी से न करे. कभी कभी महिला मित्र की सलाह भी जरूर ले. जैसे कि यदि आप कोई गाडी खरीद रहे है या कोई अन्य सामान खरीद रहे हो तो उनकी राय जरूर ले. इससे उनके नजरिये का पता नहीं चलता बल्कि इससे आपका उनके प्रति सम्मान झलकता है.
७. सबसे अच्छी दोस्त.. इसके इलावा यदि आप महिला को ये कहेगे कि तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो तो उसे बहुत अच्छा लगेगा. इसके साथ ही आप महिला को इस बात का एहसास दिलाएं कि आप केवल उनकी खूबसूरती को पसंद नहीं करते बल्कि वास्तव में वो आपकी सबसे अच्छी दोस्त है.
८. अहमियत का एहसास दिलाएं.. गौरतलब है, कि अपनी महिला मित्र को ये बताएं कि वो आपकी जिंदगी में कितनी अहमियत रखती है. इसके साथ ही उनसे ये जरूर कहे कि मैं कितना लक्की हो जो तुम मेरी जिंदगी में हो. इसके इलावा उन्हें ये भी बताएं कि अगर वो आपकी जिंदगी में नहीं होती तो आप अब तक सिंगल ही होते. यहाँ तक कि उन्हें इस बात का एहसास दिलाएं कि उनके साथ आपकी जिंदगी कितनी खूबसूरत है.
९. प्यार जतायें.. बता दे कि आई लव यू ऐसे तीन चमत्कारी शब्द है, जो हर लड़की सुनना चाहती है. इसके इलावा आपको इस बात का भी खास ख्याल रखना है, कि ये शब्द किस समय, कैसे और कहा बोलने है. ऐसे में मौका मिलते ही अपने दिल की भावनाओ को अपनी महिला मित्र के सामने बेझिझक ब्यान कर दे.
Previous Post Next Post

.