बिना शादी के साथ में रह रहे थे लड़का-लड़की, कुछ ही दिनों में भर गया मन तो प्रेमी को नहीं हुआ बर्दाश्त और फिर..

प्रेमी जोड़ों के साथ रहने, लड़ाई करने की बात आम है। मगर जब यही बातें बिगड़ने लगती है तो हालात बदलते देर नहीं लगती। छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां लिव इन में रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। फ़िलहाल अब तक आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है।

लड़की को छोड़कर लगा लिया फांसी 
मिली जानकारी के अनुसार अंतागढ़ थाना क्षेत्र ग्राम लामकन्हार में एक युवक का शव संदिग्ध रूप से फांसी पर लटका मिला। ग्राम लामकन्हार निवासी सुकदेव दुग्गा ने थाना में सूचना दी कि मेरा बेटा चैनसिंग दुग्गा (27) ग्राम सोनपाल के एक युवती के साथ दो साल से बिना शादी किए पति-पत्नी के रूप में रहता था। उक्त युवती को 9 अगस्त को उसके मायके ग्राम सोनपाल छोडऩे गया था। 18 अगस्त को वापस आकर घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

संदिग्ध रूप में मिली उसकी लाश 
संदिग्ध रूप से फांसी पर लटकता शव मिलने से सनसनी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया। मर्ग कायम कर शव को पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
Previous Post Next Post

.