जन्माष्टमी की रात हल्दी का ये उपाय बना देगा रोडपति से करोड़पति !



धार्मिक शास्त्रों के अनुसार इस बार जन्माष्टमी दो दिन मनाई जायेगी. जी हां कुछ लोग ये त्यौहार आज मना रहे है और कुछ लोग इसे कल मनाएंगे. इसलिए आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे है, जिसका इस्तेमाल आपको कृष्ण जी की पूजा करने के बाद करना है. यानि जिन लोगो ने आज जन्माष्टमी का व्रत रखा है, वो लोग आज ये उपाय कर सकते है और जो लोग कल व्रत रखेंगे वो कल रात ही ये उपाय करे. इस उपाय के अनुसार कृष्ण जी की पूजा करते समय दक्षणावर्ती शंख से कृष्ण जी का अभिषेक करे.
इसके साथ ही कृष्ण जी को माखन, मिश्री और पंजीरी का भोग लगाएं. इसके इलावा पूजा में भगवान् श्रीकृष्ण को पीले फल, पीले वस्त्र और जनेऊ चढ़ाएं और पूजा करते समय पीले वस्त्र पर हल्दी की तीन से चार गांठे रखे. इसके साथ ही एक मंत्र का जाप करे, जो इस प्रकार है. ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः. बता दे कि आपको इस मंत्र का 108 बार जाप करना है और साथ ही भगवान् के सामने अपनी मनोकामनाएं रखे.
फिर पूजा खत्म होने के बाद पीले वस्त्र में जो हल्दी की गांठे रखी है उन्हें उसी वस्त्र में लपेट कर अपनी तिजोरी में रख दे. बता दे कि इस उपाय को करने से आपकी आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी और आप पर भगवान् कृष्ण की असीम कृपा बनी रहेगी. बरहलाल हल्दी की गाँठ तिजोरी में रखने के बाद जब भी आपको ऐसा लगे कि घर में बरकत होने लगी है, तब इसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दे.

हमें उम्मीद है, कि इस उपाय को करने के बाद आपको इसका फल जरूर मिलेगा. इसके साथ ही हम सब की तरफ से आपको जन्माष्टमी की बहुत बहुत शुभकामनाएं.

Previous Post Next Post

.