जीरादेई-मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा स्थित संकल्प पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की सुबह सड़क किनारे खड़े ट्रक में स्कॉर्पियो के चालक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे स्कॉर्पियो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि स्कॉर्पियो चालक राम मूरत कुमार व अंकित सिंह फैजाबाद से अपने पैतृक गांव जीरादेई थाना के भरथुईगढ़ आ रहे थे।
इसमें अंकित के रिश्तेदार सुरवल निवासी राघवेंद्र सिंह भी सवार थे। घने कोहरे की वजह से चालक को सड़क के दूसरी तरफ किनारे में खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया, चालक ने सीधे उसमें टक्कर मार दी। इस घटना में उनकी स्कॉर्पियो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और स्कॉर्पियो में बैठक भरथुईगढ़ निवासी अंकित कुमार सिंह तथा सुरवल निवासी राघवेंद्र सिंह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया।