कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया दहशत में है। इसी बीच खेल जगत से एक बुरी खबर सामने आई है। डेनेवर ब्रोंकोस के स्टार लाइनबैक वॉन मिलर कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। वॉन मिलर कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव मिलने वाले दूसरे नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) खिलाड़ी हैं।
मिलर के एजेंट जोबी ब्रानियन ने एनएफएल नेटवर्क टेलीविजन नेटवर्क को बताया कि मिलर घर पर आराम कर रहे हैं और वे अच्छी सुविधाओं के बीच हैं। उन्होंने कहा कि मिलर शुक्रवार को सार्वजनिक रूप से बोलने की योजना बना रहे हैं।
मिलर दूसरे ऐसे एनएफएल खिलाड़ी हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उनसे पहले लॉस एंजेलिस के ब्रायन एलेन ने खुलासा किया कि वे कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं और वे अब इस बीमारी से धीरे-धीरे उभर रहे हैं। एलेन ने कहा कि उन्हें अपने वायरस लक्षणों के बारे में जानकारी प्राप्त की है, जिनमें से एक स्वाद की भावना को खोना शामिल है।
चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस ने विश्व के 1 लाख 45 हजार से ज्यादा लोगों की जान ली है। वहीं 21 लाख से ज्यादा लोग अभी भी इस महामारी के शिकार बने हुए हैं। संक्रमित और मरने वालों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।