अगर आपको भी खाते समय आता है पसीना तो आपको भी हो सकती है ये गंभीर बीमारी



अक्सर अपने देखा होगा कई लोगों को तीखा या चटपटा खाना काफी अच्छा लगता है, मगर क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है की खाना खाने के अलावा भी कई लोगों को पसीना आने की समस्या रहती है। कई बार तो तीखा या गर्मी के मौसम की वजह से पसीना आता है मगर कुछ लोगों को तो ठंडा मौसम होने पर भी पसीना आने लगता है बावजूड इसके लोग इसे सामान्य सी बात समझकर टाल देते है।
आपको बता दे की यह कोई सामान्य बात नहीं है, इस तरह बेवजह और खाते समय पसीना आना हाइपरहाइड्रोसिस नामक बीमारी का संकेत हो सकता है। इसलिए बताना चाहेंगे की यदि आपको भी खाना खाते समय या ठंडे मौसम में भी पसीना आता है तो बिना किसी देरी के तुरंत डॉक्टर से चेकअप करा लेना चाहिए।बताना चाहेंगे की इस बीमारी से ग्रस्त लोगों में पसीना की ग्रंथि काफी ज्यादा सक्रिय हो जाती है जिससे उन्हें सामान्य से अधिक पसीना आना शुरू हो जाता है। बता दे की डायबिटीज, मेनोपॉज, लो ब्लड, ग्लूकोज, हाइपर, थायराइड आदि भी पसीना आने का कारण हो सकता है। यूं तो गर्मी के मौसम में पसीना आना आम बात है मगर समस्या तब सामने आती है जब मौसम ठंडा होने पर भी आपको पसीना आता है और यही इस बीमारी का संकेत होता है। आपको बता दे की इस बीमारी की वजह से आपके पसीने से काफी बदबू भी आती है।
बताना चाहेंगे की यदि आपको इस तरह का कोई भी लक्षण नजर आते ही आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर जरूरी चेकअप करवाना चाहिए, जिसके बाद समान्यतः डॉक्टर आपको वोटर लीलम टैक्स इन टाइप का एक-एक जंक्शन मरहम या दवा की सलाह देते हैं जिससे बेकाबू हो चुके पसीना ग्रंथि की तंत्रिकाओं को स्थिर किया जाता है। बता दे की यदि आपकी यह बीमारी समनाया स्तर को पार कर गयी है फिर संभव है की ऑपरेशन का विकल्प भी अपनाना पड़ सकता है।
Previous Post Next Post

.