दोस्तों से हुआ विवाद तो उनपर दौड़ाकर चढ़ा दिया सफारी, जाने और फिर क्या हुआ

राजधानी के थाना इंदिरा नगर अंतर्गत 14 अगस्त की रात स्कूटी सवार 3 दोस्तों हत्या करने की नियत से टक्कर मारने के आरोप के मामले में पुलिस ने एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गुरुवार दोपहर तकरीबन 12.40 बजे अभियुक्त ईशूवीर सिंह को पिकनिक स्पॉट रोड मेट्रो स्टेशन तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि राजधानी के थाना इंदिरा नगर अंतर्गत 14 अगस्त की रात अरविन्दो पार्क के पास रात तकरीबन 10 बजे हत्या करने की नियत से स्कूटी सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी गयी थी। 
इस घटना के बाद पुलिस ने अभी तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी सन्दीप कुमार बारी, विकास चौधरी और सचिन कुमार को सोमवार(19 अगस्त) को रात तकरीबन 9 बजे गिरफ्तार किया था और आरोपी विकास चौधरी उर्फ विक्की की निशानदेही पर घटना में काली स्कार्पियो गाङी यूपी 32 बीएक्स 6442 भी फरीदीनगर से बरामद कर ली है। हालांकि मामले में अभी भी एक अन्य आरोपी व काली सफारी की तलाश जारी है। 
बता दें कि इंदिरानगर अंतर्गत 14 अगस्त को हुई इस घटना के बाद 2 युवकों की मौतों हो गयी थी। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया था। सीसीटीवी में देखा जा सकता था कि सफारी सवार ने विवाद के बाद पीछा कर बाइक सवारों को रौंदा जिससे 2 की मौत हो गयी। घटना के बाद घायल के भाई पंकज ने सफारी सवार पर डबल मर्डर का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद इंदिरा नगर थाने में धारा 302 के तहत मुकदमा भी पंजीकृत किया गया था।
Previous Post Next Post

.