गुरूवार के दिन गलती से भी न करें ये काम, घटती है पति की उम्र




हिंदू धर्म के अनुसार कुछ बातें शास्‍त्रों में बताई गई है जिसे लोगों को मानना चाहिए। भारतीय सभ्‍यता में हर दिन का अपना अपना एक अलग ही महत्‍व होता है जिसके बारे मे शास्‍त्रों में बताया गया है। जिसमें गुरूवार को ऐसा दिन माना जाता है जो धर्म का दिन होता है और ये बाकि दिनों से भारी होता है। अक्‍सर आप बचपन से बड़े बुजुर्गों से सुनते आते होंगे कि घर की महिलाओं को बाल धोने, बाल काटने, नाखून काटने, व कपड़ा धूलने से भी परहेज करने को कहा जाता है। लेकिन क्‍या आपने कभी सोचा है ये सारी चीजें महिलाओ को ही क्‍यों कहा जाता है तो बता दें कि इसके पीछे एक बहुत बड़ा कारण है।
अक्‍सर महिलाएं अपने पति की लंब उम्र के लिये हमेशा परेशान रहती है ये तो हम सभी जानते ही हैं। इसके लिए वो पूरे दिन भूखे रहकर करवाचौथ का व्रत भी रखती है इतना ही नहीं अपने पति की लंबी उम्र की कामना लिये ना जाने कितनी अधिक पूजा पाठ करती है।  इसी से जुड़ा राज गुरूवार के लिए भी है कहा जाता है कि अगर पत्‍नी की दिनचर्या में भूल से भी वो सब काम कर लें जो शास्‍त्रों में मना किया है तो इसका प्रभाव सीधे उनके पति की उम्र पर पड़ता है। कहते हैं कि ऐसा करने से उनके पति की उम्र घटने लगती है। आज हम आपको उन्‍हीं कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे करने से आपके पति का उम्र प्रभावित होगा।

ना बाल धोएं ना कटवाएं

कहते हैं कि महिलाओं की कुंडली में बृहस्‍पति संतान और पति दोनों का कारक होता है ऐसे में दोनों के जीवन को प्रभावित करता है। बृहस्पतिवार को सिर धोने से बृहस्पति कमजोर होता है जिससे बृहस्पति के शुभ प्रभाव में कमी और उन्नति बाधित होती है।

सेविंग व नाखून काटने की मनाही

गुरू ग्रह को जीव बीज कहा जाता है जीव यानि जीवन अर्थात आयु। इस दिन नाखून काटने या सेविंग करने से आयु में कमी आती है और साथ में अशुभ प्रभाव भी होते हैा

इस दिन घर में पोछा न लगाएं

बृहस्पति का प्रभाव शरीर पर रहता है उसी प्रकार से घर पर भी बृहस्पति का प्रभाव उतना ही गहरा होता है। वास्तु अनुसार घर में ईशान कोण का स्वामी गुरु होता है और इसका संबंध परिवार के बच्चों से होता है घर के पुत्र संतान से होता है। ईशान कोण धर्म और शिक्षा की दिशा है। पोछा लगाने से घर का ईशान कोण कमजोर होता है। घर के बच्चों, पुत्रों, घर के सदस्यों की शिक्षा, धर्म आदि पर शुभ प्रभाव में कमी आती है।

कपड़े न धोएं

गुरूवार के दिन कपड़े नहीं धोने चाहिए कपड़े धोने से घर की सुख शांति दूर हो जाती है। साथ ही इस दिन घर से कबाड़ नहीं निकालना चाहिए।

लक्ष्‍मी को न करें नजरअंदाज

गुरूवार का दिन नारायण का दिन होता है और नारायण तभी प्रसन्‍न होते हैं जब उनकी पत्‍नी का सम्‍मान किया जाता है इसलिए गुरूवार के दिन भगवान विष्‍णु समेत लक्ष्‍मी की पूजा करनी चाहिए इससे घर में धन धान्‍य की बढोत्‍तरी होती है।
Previous Post Next Post

.