जनपद शामली में एसपी आवास पर उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब अचानक एक प्रेमी युगल का जोड़ा आ पहुंचा और अपनी सुरक्षा की माँग की। दोनों प्रेमी युगल एक सप्ताह पूर्व प्रेम प्रसंग के चलते घर से फरार हो गए थे जिन्होंने गाजियाबाद में कोर्ट मैरिज कर ली है लेकिन उनके घरवाले उनकी जान के पीछे पड़े है और उनकी हत्या कर देना चाहते है। युवक बागपत के दोघट का निवासी है जबकि युवती शामली के बाबरी थाना क्षेत्र के गाँव की रहने वाली बताई जा रही है। दरअसल आपको बता दें की मामला जनपद शामली के एसपी आवास का है जहाँ पर देर रात एक प्रेमी युगल आ पहुंचा और एसपी शामली से अपनी सुरक्षा की माँग की। दरअसल प्रेमी युगल का पिछले डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने ही इस प्रेम प्रसंग के बारे में परिजनों को बताते हुए शादी की गुहार लगाई।
जब युवती के परिजनों को बेटी के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला तो शादी कराने से इंकार कर दिया तथा युवती पर घर से निकलने तक की पाबंदी लगा दी। पिछले सप्ताह सोमवार को प्रेमी युगल शादी रचाने के मकसद से घर से फरार हो गया तथा गाजियाबाद जाकर उन्होंने कोर्ट मैरिज कर लिया। बताया जाता है कि घर से फरार होने के बाद युवती के परिजनों ने बाबरी थाने में प्रेमी व कई अज्ञात लोगों के खिलाफ बेटी को अपहरण करके ले जाने का मुकदमा दर्ज कराते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी थी।
देर रात्रि शामली में एसपी आवास पर प्रेमी युगल सुरक्षा की गुहार लगाने कोर्ट मैरिज के दस्तावेजों के साथ पहुंचा। प्रेमी गौरव और प्रेमिका अन्नू सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए एसपी आवास पर पहुंचे और एसपी से सुरक्षा की मांग की। युवती ने बताया कि मेरे पिता मेरे पति को नहीं चाहते हैं। वह हम दोनों की हत्या करना चाहते हैं। इसलिए हम सुरक्षा की गुहार लगाने एसपी शामली के पास पहुंचे हैं तथा युवक व युवती एसपी आवास पर ही डटे हुए थे। एसपी आवास पर तैनात पुलिसकर्मियों ने प्रेमी युगल की बाबत बाबरी थाने की पुलिस को भी अवगत करा दिया है। अन्नू का कहना है कि मेरे घर के मुझे मारने की कोशिश कर रहे हैं और मेरे पति को भी क्योंकि वे मेरे पति गौरव को पसंद नहीं करते क्योकि मैंने इनसे भागकर शादी की है मैं खेड़ी पट्टी की हूं मैं अपनी सुरक्षा चाहती हूं इसलिए मैं और मेरे पति एसपी आफिस पर आए थे।
विनीत जयसवाल का कहना है कि थाना बाबरी पर 1/20 मुकदमा अपराध संख्या दर्ज है 363/66 की धाराओं में एक युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने के संबंध में नाम दर्ज मुकदमा उसके परिजन ने दर्ज कराया था इसी संबंध में जो युवती है जो उसके साथ एक लड़का गया था वह दोनों यहां पर आए थे जिन्होंने बताया गाजियाबाद में शादी कर ली है तथा इस संबंध में जो भी उन्हें कानूनी कार्रवाई है उसमें सहयोग करेंगे इसी संबंध में थाना बाबरी को अवगत करा दिया गया है जो भी विवेचना में आवश्यक विधिक कार्रवाई आगे की है वह उसमें पूर्ण कर दी जाएगी।