जानिए ऐसा क्या हुआ की सामान उठाकर भागने लगे लोग

अजमेर नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ टीम ने बुधवार को दरगाह क्षेत्र से अस्थाई अतिक्रमण हटाकर सामान जब्त किया। नगर निगम की टीम की ओर से यह कार्रवाई आगामी दिनों में भी जारी रहेगी।ख्वाजा गरीब नवाज का सालाना उर्स 20 फरवरी से शुरू होगा। उर्स की तैयारी शुरू हो गई है। इसके तहत बुधवार को नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ टीम दरगाह क्षेत्र में पहुंची

टीम को देखते ही अतिक्रमियों में खलबली मच गई। दरगाह थाना पुलिस के सहयोग से अतिक्रमियों का सामान जब्त किया गया। वहीं कुछ लोगों को समझाइश कर छोड़ दिया गया। नगर निगम की ओर से आगामी दिनों में अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। उर्स के मद्देनजर 5 फरवरी को दरगाह रोड पर सफेद लाइनिंग की जाएगी। इसके बाद भी अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Previous Post Next Post

.