बाढ़ में एंबुलेंस को रास्ता दिखाने के लिए इस छोटे बच्चे ने जो किया, उसपर शायद ही होगा आपको यकीन

भारत में बारिश के कारण हर काम, हर चीज रूकी हुई हैं। लोगों को इस बारिश में काफी तकलीफ हो रही हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहें हैं जिससे आपका दिल बिल्कुल खुश हो जाएगा।
दरअसल, ये पूरी घटना कर्नाटक का हैं। जहां एक एम्बुलेंस में एक महिला का शव एंव 6 बच्चे थे। बारिश के कारण बच्चों की तबीयत बहुत ही खराब हो गई थी। इसलिए एम्बुलेंस में सवार ड्राइवर जल्दी से जल्दी अस्पताल पहुंचना चाहता था। लेकिन बाढ़ के वजह से रास्ते का पता नहीं चल पा रहा था जिसके वजह से एम्बुलेंस को सड़क क्रास करने में दिक्कत हो रही थी।
तभी फरिश्ता बनकर आए 12 साल के वेंकटेश ने एम्बुलेंस को देख लिया। जिसके बाद उसने एम्बुलेंस ड्राइवर को कहां की आप मेरे पीछे-पीछे आओ में आपको रास्ता पार करवता हूँ। एम्बुलेंस के आगे-आगे चलते-चलते वेंकटेश काफी बार पानी में गिरा लेकिन उसने हार नहीं मानी और आखिरकार में उसने एम्बुलेंस को सही सलामत सड़क के उस पार करवा ही दिया। उसकी इसी बहादुरी के वजह से वेंकटेश को 15 अगस्त को पुरस्कार मिला।
Previous Post Next Post

.