अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य जॉन कोट्स ने बुधवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन के विकास पर निर्भर नहीं है। उन्होंने यह बात जापान मेडिकल एसोसिएशन (जेएमए) के अध्यक्ष के बयान बाद कही। जेएमए के अध्यक्ष योशीताके योकोकुहरा ने मंगलवार को कहा था कि 2021 तक स्थगित हुए टोक्यो ओलंपिक को कोरोना वायरस के वैक्सीन के विकास के बिना आयोजित करना बहुत कठिन है।
कोट्स ने ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस से कहा, 'जेएमए के अध्यक्ष की टिप्पणी एक राय थी, लेकिन जो सलाह हमें विश्व स्वास्थ्य संगठन से मिल रही है वह कहती है कि हमें योजना बनाते रहना चाहिए और हम वही कर रहे हैं। हम वैक्सीन पर निर्भर नहीं है।'
उन्होंने कहा, 'वैक्सीन अच्छी बात होगी, लेकिन हम डब्ल्यूएचओ और जापानी स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा दी गई सलाह का पालन कर रहे हैं। इन सब चीजों के बीच एथलीटों और और अन्य प्रतिभागियों की भलाई हमारी प्राथमिकता है।'
टोक्यो ओलंपिक को इस साल कोरोना वायरस के चलते स्थगित कर दिया गया है और अब यह अगले साल जुलाई में आयोजित होंगे। इसके चलते जापान को बहुत बड़े आर्थिक संकट से गुजरना पड़ा है। जापान में कोरोना की वजह से 13000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और करीब 400 लोग इसके चलते अपनी जान गवां चुके हैं।