ये छिपकली आपको बना सकती है मालामाल, जानिए कैसे !



आम तौर पर जब लोग घर की दीवारों पर छिपकली देखते है, तो वो डर जाते है. वही कुछ लोग दूसरे कमरे की तरफ भागने लगते है और कुछ तो झाड़ू लेकर उस छिपकली को भगाने की कोशिश करते है. मगर क्या आप जानते है, कि छिपकली को भगा कर आप अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती कर रहे है. वो इसलिए क्यूकि बहुत कम लोग ये बात जानते है, कि यही छिपकली आपको मालामाल कर सकती है. इसलिए यदि आपके घर में धन की कमी है और ऐसे में आप चाहते है, कि माता रानी आप पर अपनी कृपा बनाये रखे तो आपको न सिर्फ इस छिपकली से दोस्ती करनी पड़ेगी बल्कि इसकी पूजा भी करनी पड़ेगी.

दरअसल हिन्दू धर्म के कई महाज्ञानियो के अनुसार छिपकली के पूजन को धन आगमन से जोड़ा गया है. वही दीवाली वाले दिन इस पूजन का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है. मगर आप चाहे तो शुक्रवार जो लक्ष्मी माता का दिन होता है, उस दिन भी छिपकली की पूजा कर सकते है. इसके इलावा हम आपको ये भी बता दे कि आपको छिपकली की पूजा कैसे करनी है.

बता दे कि आपको जब भी अपनी दीवार पर कोई छिपकली दिखे तो भगवान् के पास से कंकू चावल ले आईये और इसे दूर से ही छिपकली पर छिड़क कर अपनी धन संबंधी मनोकामना बोल दीजिये. दरअसल ऐसा माना जाता है, कि छिपकली का पूजन करने से आपको साल भर में ही इसका असर दिखने लगता है. तो बिना देर किये आज ही इसे आजमाइए और धन संबंधी हर समस्या को दूर भगाइये.

Previous Post Next Post

.