सीतापुर-लखनऊ नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित नैनो कार की टक्कर से बाइक सवार हरदोई जिले के गांव सहादतनगर थाना पिहानी निवासी चाचा हसीम और भतीजे शहवान की मौके पर ही मौत हो गई। चाचा-भतीजा लखनऊ से मैगलगंज जा रहे थे। हादसे में कार सवार तीन लोग भी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली लाया गया। बाद में घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया गया। मंगलवार शाम चार बजे सीतापुर-लखनऊ नेशनल हाईवे पर टिकौली मोड के पास सीतापुर से लखनऊ की ओर जा रही एक नैनो कार अनियंत्रित हो गई।
अनियंत्रित कार ने डिवाइडर पार कर मैगलगंज जा रहे बाइक सवार हसीम (32) पुत्र सुल्तान व उनके भतीजे शहवान (30) पुत्र मुहम्मद निवासी शहादतनगर थाना पिहानी जिला हरदोई की बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार चाचा-भतीजे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना में कार चला रहे शहजान (25) निवासी छोटी लाइन सीतापुर व आदित्य पुत्र छोटे निवासी शेख सराय, शादाब पुत्र शमसुद्दीन निवासी छोटी लाइन सीतापुर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी सिधौली से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।