पुलिस से बचकर भागने की कीमत युवक को जान देकर गंवानी पड़ी। उसे एक ट्रक ने कुचल दिया और मौके पर पही उसकी मौत हो गई। घटना पंजाब के फतेहगढ़ साहिब की है। 'स्टील सिटी' मंडी गोबिंदगढ़ से गुजरते हाईवे पर देर रात हादसा हुआ। हादसे के बाद मृतक के परिजन भड़क गए और उन्होंने रोड जाम करते हुए पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस वालों के कारण हादसा हुआ। डीएसपी अमलोह सुखविंदर सिंह ने मौके पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को किसी तरह शांत करवाया।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम स्थानीय बस स्टैंड के सामने बने ओवर ब्रिज के नीचे नाका लगाकर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान युवक मोटरसाइकिल पर आया, जिसे पुलिस वालों ने रुकने का इशारा किया। लेकिन वह रुकने की बजाय उसने बाइक दौड़ा ली और आगे जाकर ट्रक ने उसे कुचल दिया। ट्रक का टायर युवक के सिर पर चढ़ गया और उसकी मौके पर ही जान चली गई। हादसे में ट्रक का टायर युवक के सर पर चढ़ गया जिस कारण युवक की मोके पर ही मौत हो गई।
जब इस सबंध में जब पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो सब इंस्पेक्टर थाना मंडी गोबिंदगढ़ बलविंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि मृतक युवक के भाई के बयान के आधार पर मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जब उनसे पूछा गया कि पुलिस नाके दौरान यह हादसा हुआ तो क्या इसमें पुलिस की कोई लापरवाही सामने आई है? उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि पुलिस की तरफ से रूटीन नाका लगाया गया था। अगर जांच में किसी भी पुलिस अधिकारी या मुलाजिम की लापरवाही सामने आई तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।