लाशें पड़ी हुईं थीं, कोई डीजल चुरा रहा था तो कोई वीडियो बना रहा था लेकिन कोई भी….

मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर पर दर्दनाक हादसे के बाद हर तरफ हलचल मच गई। जो जहां था, वह घटनास्थल के निकट पहुंचा और दबे लोगों को निकालने की प्रयास में जुट गया। इस दौरान लोग शोर मचा रहे थे कि कई लोग दब गए हैं, जल्दी पुलिस को बुलाओ, फायर ब्रिगेड को फोन करो, क्रेन को मंगाओ। 
दूसरी तरफ एक व्यक्ति की लाश टैंकर के आगे दबी थी और महिला की लाश गोलचक्कर के पास पड़ी थी। इस दौरान भीड़ में से कुछ वीडियो बना रहे थे, दूसरी ओर, कई लोग हाथ में बाल्टी लिए टैंकर से बहते डीजल को चुराने में लगे थे। आठ से दस लोग यहां कभी नाली से तो कभी गड्ढे से डीजल निकालकर बाल्टी में भर रहे थे। 

वीडियो बनाने वाले तो वहां टैंकर के आगे में फंसे शव को निकालने वालों तक को परेशान कर दे रहे थे। वे वीडियो बनाने के चक्कर में उन्हें ही धक्का दे रहे थे। टैंकर बर्मामाइंस तेल डिपो से शुक्रवार की शाम को निकला था। टैंकर को जादू मुर्मू चला रहा था। रास्ते में उसने गाड़ी खलासी मनोज पासवान को चलाने को दे दिया। मनोज बर्मामाइंस का रहने वाला है। अस्पताल में वह बताने लगा कि उसके टैंकर का गुल्लक टूट गया था।
Previous Post Next Post

.