अगर आपने कभी ध्यान दिया हो तो आपने देखा होगा की किसी भी परिवार में बच्चों को शिष्टाचार से जुड़ी बहुत सारी बातें बताई जाती है। बचपन से ही सिखाया जाता है की हमेशा बड़ो का सम्मान करना चाहिए, किसी के सामने किस तरह से उठना-बैठना चाहिए, आदि तमाम बातें हमेशा उसके दिल दिमाग में भरी जाती है और उसे अच्छी से अच्छी सीख दी जाती है।

आपको बता दे की हिन्दू धर्म में बच्चों को शिष्टाचार से जुड़ी बहुत सारी बातें बताई जाती है। उन्हे कई बातों के साथ साथ यह भी कहा जाता है कि भगवान, गुरु, अग्नि, आदि का हमेशा सम्मान करना चाहिए और गलती से भी कभी उनके सामने पैर करके नहीं बैठना चाहिए। आज हम आपको बताते है ऐसे ही बातों के बारे में जिनके ओर हमे भूलकर भी पैर नहीं करने की सलाह हमेशा दी जाती है।
बताना चाहेंगे की कर्म पुराण के अनुसार कहा जाता है कि यदि हम इस तरह की गलती करते है तो हमारा बुरा वक्त शुरू हो जाता है। जैसे शास्त्रों के अनुसार कहा जाता है कि कभी भी लेटते वक़्त या किसी भी तरह से भगवान की तरफ गलती से भी पैर नहीं करना चाहिए, बता दे की ऐसा करने का मतलब उनका उपमान माना जाता है।
आपको बता दे की शास्त्रों में बताया गया है कि कभी भी किसी ब्राह्मण का अपमान नहीं करना चाहिए और ना ही कभी उनकी तरह पैर रखकर बैठना चाहिए। ऐसा ही गाय के संबंध में भी माना गया है। बताना चाहेंगे की गाय को हिन्दू धर्म में भगवानों का दर्जा दिया जाता है और उनकी पूजा भी की जाती है। इसलिए गाय की तरफ पैर करना भगवानों का अपमान माना जाता है।
