बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का पहला गाना यूट्यूब पर सोमवार को रिलीज हो गया है। इस गाने को सलमान खान ने गाया है, जबकि इसके लिरिक्स सलमान और हुसैन दलाल ने मिलकर तैयार किया है। इस गाने को साजिद-वाजिद की जोड़ी ने कम्पोज किया है। मौजूदा हालात को ध्यान में रखकर बनाये गए इस गाने के जरिये सलमान अपने प्रसंशकों के बीच जागरूकता फैलाने के साथ-साथ सकारात्मक सन्देश भी दे रहे हैं। सलमान के इस नए गाने का बोल है 'प्यार करो ना!' यह एक ऑडियो गाना है। सलमान ने इस गाने का लिंक सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा-' भावनात्मक रूप से पास रहो और शारीरिक रूप से दूर रहो ना #प्यार करो ना, ऑडियो आ गया !'
4 मिनट के इस गाने में सलमान ने अपने प्रशंसकों से घर पर रहने की अपील की है। वहीं इस गाने में सलमान ने गाने में रैप भी किया है। इस गाने में ‘सारे जहां से अच्छा, हिंदोस्तां’ की भी पंक्ति है। सलमान खान का यह गाना सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। रविवार को इस गाने का टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें सलमान सलाम और नमस्ते करते नजर आ रहे थे। देश में फैले कोरोना वायरस महामारी के कारण सलमान लगातार अपने प्रशंसकों के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैला रहे हैं। वहीं अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दिल को छू लेने वाला उनका यह गाना कितनों के बीच जागरूकता लाता है।