शराब की दुकान में आग से हो गया बड़ा नुकसान

सिकंदरा गढ़ गांव में मुख्य स्टैंड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में मंगलवार रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई। सुबह दस बजे जब सेल्समैन ने दुकान खोली तो शराब के कर्टन व फ्रिज सहित अन्य सामान जला हुआ मिला। 
सेल्समैन महेन्द्र गुर्जर ने बताया कि मंगलवार रात आठ बजे दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह जब दुकान खोली तो शराब के बोतल, पव्वे, फ्रिज सहित अन्य सामान जले हुए मिले। इसकी सूचना राणोली चौकी पुलिस को दी। चौकी प्रभारी रघुवीरसिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। सैल्समैन ने बताया कि आग से करीब एक लाख रुपए से अधिक का सामान जल गया।
Previous Post Next Post

.