दिल्ली से सटे हुए साईबर सिटी गुरुग्राम में एक सिरफिरे आशिक के हाइवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है, जो ना केवल हैरान करने वाली है, बल्कि बेहद डरावना भी है। दरअसल गुरुग्राम के भवानी एन्कलेव में एक सिरफिरा आशिक पिस्तौल लेकर पहुंच गया और उसकी प्रेमिका से शादी करवाओ नहीं तो खुद को गोली मार लेगा। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने सूझबूझ से आरोपी को काबू कर गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने पहले तो नाबालिग लड़की के पिता पर भी फायरिंग की जिसमें वो बाल बाल बच गया। उसके बाद आरोपी ने पिस्तौल अपनी कनपटी पर ही लगा दी और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा और बोला कि लड़की से मिलवा दो नहीं तो वो खुदकुशी कर लेगा। यूपी का रहने वाला 25 वर्षीय विपिन एक 16 साल की नाबालिग लड़की को अपने साथ भगा ले गया था, जिसके बाद दोनों ने शादी भी कर ली।
परिजनों ने आरोपी विपिन के खिलाफ पुलिस में किडनैपिंग की शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने लड़की और आरोपी को बरामद कर लिया। दोनों परिवारो में आपसी राजीनामा हो गया था। उसके बाद से परिजनों ने अपने नाबालिगा को यूपी के ही अपने गांव में भेज दिया। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे विपिन एक पिस्तौल लेकर भवानी एन्कलेव में पीडित लड़की के घर पर पहुंचा और वहां जाते ही लड़की के पिता पर ही फायरिंग कर दी, जिसमें लड़की के पिता बाल बाल बच गए।
फायरिंग करने के बाद आरोपी विपिन ने हाइवोल्टेज ड्रामा करना भी शुरु कर दिया। पिस्तौल अपनी कनपटी पर लगाकर खुदकुशी की धमकी देने लगा। विपिन लगातार नाबालिग लड़की से बात करवाने की बात कहता रहा। लड़की की मां ने फोन मिलाने के बहाने से पुलिस को फोन लगा दिया और मौके पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची किसी तरह समझदारी दिखाते आरोपी के हाथ से पिस्तौल छीन ली और उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।