पत्नी, बेटा और बेटी को मारकर बोला पुलिसवाला, 'मैं ब्रह्म राक्षस हूं, मुझे कोई भी अफसोस नहीं है'

झारखंड की राजधानी रांची. यहां एक पुलिसकर्मी ने अपनी पत्नी, बेटे और बेटी की हत्या कर दी. हत्या की वजह पूरी तरह साफ नहीं है. लेकिन स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरोपी की बेटी किसी लड़के से प्यार करती थी और उसके साथ रहना चाहती थी. इस वजह से आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. वहीं, पत्नी और बेटा उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे, इस वजह से उसने उन दोनों को भी मार दिया. परिवार की हत्या के बाद आरोपी ने ज़हर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
आरोपी का नाम ब्रिजेश है. वह पुलिस स्पेशल ब्रांच में ड्राइवर के पद पर तैनात है. मूल रूप से झारखंड के ही पलामू जिले का रहने वाला ब्रिजेश चंद्रगुप्त नगर में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रह रहा था. मकान मालिक ने बताया कि ब्रिजेश की बहन अपने परिवार के साथ रात में उसके घर आई थी. उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद दरवाजा तोड़कर जब ये लोग अंदर गए, तो देखा कि पूरे घर में खून बिखरा हुआ था. दोनों बच्चों के शव नीचे पड़े हुए थे, और पत्नी की लाश बिस्तर पर पड़ी हुई थी. खुद ब्रिजेश बेड पर बैठा हुआ था. इसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी.

इंडिया टुडे के रिपोर्टर सत्यजीत ने बताया कि ब्रिजेश अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस का कहना है कि ब्रिजेश का उसकी पत्नी रिंकी देवी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. और कहासुनी इतनी बढ़ गई कि उसने रिंकी को हथौड़े से मार डाला. अब मां को पिटता देख बच्चे उन्हें बचाने के लिए दौड़े, लेकिन ब्रजेश ने उन्हें भी मार डाला. वहीं, खबर ये भी है कि ब्रजेश ने अपनी बहन को फोन किया था. और इस हत्या की जानकारी दी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रजेश की बेटी किसी लड़के से प्यार करती थी और अपने बॉयफ्रेंड के साथ कथित तौर पर रहना चाहती थी. लेकिन ब्रिजेश को ये बात पसंद नहीं थी. उसको लग रहा था कि अगर उसकी बेटी ने लव मैरिज कर ली, तो समाज में उसकी कोई इज्ज़त नहीं रहेगी. इसलिए उसने परिवार के तीनों सदस्यों की हत्या कर दी.

ब्रिजेश के मकान मालिक का कहना है कि उन्हें कभी भी ब्रजेश और उसकी पत्नी के झगड़े की आवाज सुनाई नहीं दी. उनके मुताबिक, जब वो ब्रजेश के कमरे में पहुंचे, तो उन्हें शराब की बोतल, चूहा मारने की दवा फर्श पर पड़ी हुई मिली थी. के मुताबिक, ब्रजेश से पुलिस ने अस्पताल में पूछताछ की. इस दौरान ब्रजेश ने बताया कि वो शुक्रवार 31 जनवरी की शाम 7 बजे DSP मनीष टोप्पो को ये बोलकर निकला कि वो अपनी पत्नी को लेने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहा है. इसके बाद वो पत्नी को लेकर आठ बजे घर पहुंचा. 

उसने कहा, ‘मैंने जो किया उसका कोई अफसोस नहीं है, क्योंकि मैं ब्रह्म राक्षस हूं’. ब्रजेश का कहना है कि उसकी बेटी का किसी लड़के से अफेयर था. इसी को लेकर झगड़ा हुआ था. और फिर हत्या. बेटी की मौत के बाद दूसरे लोग क्या करते, इसलिए पत्नी और बेटे को भी मार दिया. वहीं, आरोपी ब्रिजेश का इलाज कर रहे मेडिसिन विभाग के डॉक्टर बिंदे कुमार ने बताया कि उसने नींद की गोली और चूहा मारने की दवा खाई थी. हालांकि ब्रिजेश पूछताछ के दौरान बार-बार बेहोश हो रहा था, इसलिए ज्यादा जानकारी पुलिस को मिल नहीं पाई.
Previous Post Next Post

.