पुराने खंडहर मकान में नर कंकाल मिलने से मच गई सनसनी, जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़

बारां जिले के सालपुरा स्टेशन पर सीनियर स्कूल खेल मैदान के सामने एक पुराने खंडहर मकान में अज्ञात नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. जानकारी मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर पंचनामा तैयार कर शव का दाह संस्कार करा दिया है. नरकंकाल लगभग 20 से 25 दिन पुराना बताया जा रहा है.
ग्रामीणों ने बताया की एक नाबालिग लड़का थैलियां एवं प्लास्टिक उठाते हुए पुराने खंडहर मकान में घुस गया. उसने बाहर आकर लोगों को बताया. सूचना मिलने पर कस्बे में सनसनी फैल गई. धीरे-धीरे मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई.

थानाधिकारी रामहेतार पार्थ ने बताया कि सीनियर स्कूल खेल मैदान के सामने एक पुराने खंडहर मकान में नर कंकाल मिलने की सूचना मिली थी. शव बुरी तरह सड़ गल चुका था. शव का पंचनामा तैयार कर मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम करवाकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. सूचना मिलने पर डीएसपी जोगेन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए.
Previous Post Next Post

.