कहते हैं कि प्यार अंधा होता है जब इसकी सनक चढ़ती है तो इंसान क्या करता है उसे खुद पता नहीं होता। ऐसा ही एक मामला सामने आया हमीरपुर से जहां प्रेमिका ने शादी से इनकार कर दिया तो सनकी आशिक ने प्रेमिका सहित कार को यमुना नदी के पुल से नदी में गिराने की कोशिश कर हड़कंप मचा दिया।
वहीं तेज़ रफ़्तार की वजह से कार पुल की रेलिंग तोड़ कर आधी नीचे लटक गयी जिससे पुल पर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह प्रेमी प्रेमिका को कार से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। युवती ने कह कि उसके मां, बाप इस शादी के लिये तैयार नही थे इस लिये उसने शादी से इनकार कर दिया। वह उनके खिलाफ शादी नहीं कर सकती है
सीओ अनुराग सिंह ने बताया कि हमीरपुर शहर में रहने वाले 24 साल के दिनेश का 18 साल की सोनी से प्रेम चल प्रसंग चल रहा था। सोनी युवक की पड़ोसी है। जब लड़की ने शादी से इंकार कर दिया तो जोश में आकर युवक ने यह कदम उठा लिया। फिलहाल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।