रक्षाबन्धन भाई बहन के रिश्ते का त्यौहार है जो हर वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस बार ये त्योहार 7 अगस्त को मनाया जा रहा है। रक्षाबन्धन में राखी का सबसे अधिक महत्त्व है। वैसे तो सामान्यतः राखी बहनें भाई को ही बाँधती हैं लेकिन ब्राह्मणों, गुरुओं और परिवार में छोटी लड़कियों द्वारा सम्मानित सम्बंधियों भी बाँधी जाती है। कुछ लोग प्रकृति संरक्षण के लिए वृक्षों को राखी बाँधने की परम्परा भी प्रारम्भ हो गयी है।
ये त्योहार मान मर्यादा के लिए मनाया जाता है हर बहन अपनी रक्षा के लिए भाई को राखी बांधती है। रक्षाबंधन के दिन एक चमत्कारी उपाय बताने जा रहे हैं जिससे करने से आपकी हर समस्या खत्म हो जाएगी। रक्षाबंधन के दिन हरे राम हरे कृष्ण मंत्र का जप करें ये जप आप सुबह या शाम कर सकते हैं अगर आप सुबह ही करते हैं तो आपके लिए सही होगा।
तुलसी पत्ते का उपाय सुबह उठकर जल्दी उठकर तुलसी माता के जल चढ़ाएं और पांच पत्ते तोड़ लें। इसके बाद भगवान श्री राम या विष्णु की तस्वीर के सामने हाथ में तोड़े हुए पत्ते लेकर अपने मन में जो भी इच्छा है उसे बोलें। केाई भी समस्या है उसके बारे में भगवान से प्रार्थना करें उसके बाद आंख बंद करके बैठ जाए और आधा घंटे तक ‘हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण हरे हरे’ मंत्र का जाप करें।
हो सके तो 1 घंटे तक इस मंत्र का जाप करें। इसके बाद आप इस तुलसी के पत्ते को अपने सोने के स्थान अर्थात तकीये के नीचे रख दें। इसे कुछ दिन तक रखे रहने दें और जब 4-5 दिन के बाद पत्ते सुख जाएंगे तो उसे ले जाकर उसी पेड़ पर चढ़ा दें जिस पेड़ से आपने पत्ते तोड़े। इस उपाय को करने से आपके जीवन की सारी समस्या दूर हो जाएगी। आपको कुछ ही दिन में ऐसा महसूस होने लगेगा कि आपकी सारी नकारात्मक उर्जा खत्म हो जाएगी अौर सकारात्मक उर्जा का प्रवेश होगा।