चलती हुई सड़क पर अचानक हुई प्लेन की लैंडिंग, मच गई अफरा तफरी

यूं तो फ्लाइट की लैंडिंग एयरपोर्ट पर होती है। मगर ईरान की सड़क अचानक से रनवे बन गया। चलती रोड पर प्लेन के आ जाने से वहां अफरा-तफरी मच गई। हालांकि सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में गाड़ियों को एक-जगह रोक दिया गया। जिससे पायलट ने सही सलामत लैंडिंग करवा दी। विमान में सवार 130 पैसेंजर्स भी सुरक्षित हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो लोग खूब पसंद कर रहे हैं। यूजर्स विमान चालक की सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान की सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है। ये वीडियो ईरान (Iran) के माहशहर का है। विमान में खराबी के बाद पायलट को इस तरह का फैसला लेना पड़ा। चूंकि विमान में यात्री सवार थे और पास में कोई एयरपोर्ट नहीं था। इसलिए चालक ने सड़क पर लैंडिंग करवाई। उस दौरान रोड पर गाड़ियां चल रही थीं। अचानक से इतने बड़े विमान को देख लोग डर गए थे। हालांकि सभी पैसेंजर्स के सुरक्षित होने की खबर सुनकर सभी ने खुशी जताई।
Previous Post Next Post

.