लड़कों के साथ घूमकर आईं दो सगी बहनें, वापस आकर कर दिया जीवनलीला समाप्त, और फिर लिखा-मैं खुद जिम्मेदार, ऐसा क्या था कारण

भोपाल शहर के बैरसिया इलाके में दो सगी बहनों ने एक साथ जहर खाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड की स्पष्ट वजह सामने नहीं हैं। घटना स्थल पर मिले सुसाइड नोट में जिसमें लिखा- इसके लिए वे खुद जिम्मेदार हैं। उनके परिजनों और दोस्तों को परेशान न किया जाए। इसके लिए वे खुद जिम्मेदार हैं। उनके परिजनों और दोस्तों को परेशान न किया जाए। इधर, छात्रा के भाई ने आरोप लगाया कि इलाके के रहने वाले दो युवकों की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर बहनों ने सुसाइड की हैं। 
बैरसिया पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक शीतल कॉलोनी बैरसिया निवासी ट्रक चालक किशोरी लाल बैरागी की बड़ी बेटी निधि और अनुष्का ने घर में जहर खा लिया। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचते इससे पहले निधि ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि अनुष्का की उपचार के दौरान मौत हो गई। निधि बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा थी। जबकि अनुष्का इस वर्ष फस्र्ट ईयर में गई थी। दोनों बहनें पढ़ाई के साथ रूनाहा गांव में एक स्कूल में पढ़ाने भी जाती थीं।

निधि बिस्तर पर और अनुष्का बाथरूम में तड़पते मिली
बुधवार सुबह करीब सवा ग्यारह बजे तक दोनों बहनें जब कमरे से नहीं निकली तो परिजन उनके कमरे में पहुंचे। जहां, निधि बिस्तर में तड़पते मिली। जबकि अनुष्का बाथरूम में उल्टी कर रही थी। परिजनों को अनुष्का ने बताया कि उसने जहर खा लिया है।

दोस्तों के साथ घूमने के बाद बहुत ही देर से घर लौटीं

मंगलवार को दोनों बहनें घर से पढ़ाने को कहकर घर निकली थीं। जोकि देर शाम घर लौटीं। परिजनों ने देर से घर आने की वजह पूछी इस पर उन्होंने बताया कि वे दोस्तों के साथ नरसिंहगढ़ घूमने चली गईं थीं। इस पर परिजनों और दोनों भाइयों ने दोनों को जमकर डांट-फटकार लगाई। इसके बाद खाना खाने के बाद दोनों बहनें पहली मंजिल में सोने चली गईं।

मोबाइल से खींच लिए थे बहनों के फोटो
निधि के भाई विकास उर्फ विक्की बैरागी ने बताया कि निधि और अनुष्का को आशीष मेहरा और रोहित शिल्पकार काफी दिनों से परेशान कर रहे थे। विकास का आरोप है कि दोनों सिरफिरों ने अपने मोबाइल पर बहनों के कुछ फोटो खींच लिए थे। इसके आधार पर वे उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे। परिजनों ने मांग की कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

मौत के लिए खुद को ही जिम्मेदार बताया

पुलिस ने दावा किया कि छात्राओं के पास मिले सुसाइड नोट में उन्होंने मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है। यह भी लिखा कि उनके परिजनों और दोस्तों को परेशान न किया जाए। हालांकि पुलिस का कहना कि परिजनों के बयान के बाद संदेहियों की भूमिका को लेकर जांच की जाएगी। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई होगी।
Previous Post Next Post

.