पुंजापुरा में एक युवक के साथ ऑनलाइन ठगी हो गई। युवक को फोन आया था कि कंपनी ऑफर में पंद्रह हजार का मोबाइल चार हजार में देगी। युवक ने झांसे में आकर पैसा जमा कर दिया, बाद में जब कोरियर घर पहुंचा तो मोबाइल की जगह पर थर्माकोल का कचरा और गीली मिट्टी निकली। बागली पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

जानकारी के अनुसार 19 नंबर को सुखराम के पास नए मोबाइल नंबर से एसजी सुपर इंटरप्राइजेज कंपनी के नाम से एक फोन आया, जिस पर सुखराम को बताया गया कि आपको एमआई कंपनी का मोबाइल जिसकी बाजार कीमत 15000 रुपए है, आपको ऑफर के चलते मात्र 4000 रुपए में दिया जा रहा है। मोबाइल बागली पोस्ट ऑफिस से राशि जमा कर मोबाइल प्राप्त करें। सुखराम बहकावे में आ गया और डाकघर पहुंचकर 4 हजार रुपए जमा कर कोरियर प्राप्त किया, जिसे खोलने पर अंदर थर्माकोल का कचरा और गीली मिट्टी निकली। सुखराम द्वारा कंपनी के फोन नंबर पर बात करने पर कहा गया, शाम 4 बजे तक आपकी राशि वापस आपके खाते में जमा कर दी जाएगी, किंतु सुखराम को राशि वापस नहीं मिली है।
15 दिन से लगातार आ रहे थे फोन
सुखराम ने बताया कि उक्त कंपनी के नाम से विगत 15 दिनों से अलग-अलग नंबरों से फोन आ रहे थे। सुखराम अशिक्षित आदिवासी होकर दैनिक मजदूरी कार्य करता है, अपने परिवार का पालन पोषण करता है। भोलेपन के कारण ऑनलाइन फर्जीवाड़े के षड्यंत्र का शिकार हो गया। सुखराम द्वारा पुलिस थाना बागली पर उक्त मामले की लिखित में शिकायत भी की गई है। अब भी कंपनी से सुखराम के पास फोन आ रहे हैं।