अक्सर ऐसा कहा जाता है कि जब भी किसी व्यक्ति पर ऊपरवाले की कृपादृष्टि पड़ जाती है तो उसकी जिंदगी ही पूरी तरह से बदल जाती है। हालांकि इस संसार में ऐसे बहित कम ही लोग है जिनपर भगवान की कृपा रहती है और जिनपर रहती है वो वाकई में बहुत ही ज्यादा खुशकिस्मत होते है। बताना चाहेंगे की जिन लोगों पर भगवान की कृपा होती है, उन लोगों में कुछ अलग ही विशेष बात होती है जिसके बारे में कई बार खुद उन्हे भी नहीं पता रहता है। आज हम आपको कुछ उसी तरह के लोगों के बारें में बताने जा रहे है जिनके बारे में कहा जाता है की उनपर भगवान का आशीर्वाद होता है साथ ही उन्हें यह भी समझाएँगे की उनके साथ ऐसी बातें है तो उन्हे इसका पता आखिर चलेगा कैसे।
बता दे की यदि सोते वक़्त अक्सर आपको बार-बार अजीब और डरावने सपने आते हैं या फिर कुछ इस तरह के सपने जिसमे किसी तरह की घटना या दुर्घटना से संबन्धित हो और कुछ इस तरह से जैसे की कोई चलचित्र चल रहा हो। आपको बता दे की इस तरह के सपने कई बार सच भी हो जाते है या फिर जब ऐसा सपना देखने पर अचानक ही आपकी आँखें खुल जाती है और आप काफी ज्यादा पसीने पसीने हुए रहते है तो ऐसा होना विशेष दैवीय कृपा के कारण माना जाता है।
कभी कभी ऐसा भी देखा जाता है की आपको पता है कि हालात आपके विपरीत हैं, मगर बावजूद इसके आपके मन में ऐसा महसूस होता है की नहीं यहा कुछ अच्छा होने वाला है, ऐसे में आपकी इस तरह की नकारात्मक सोच पर आपकी सकारात्मकता हावी होती है और कई बार लोग और आप खुद भी इसे पागलपन मानते है मगर आपको बता दे की ऐसा महसूस होना एक तरह से आप पर दैवीय कृपा का इशारा होता है। हालांकि यह आवश्यक नही होता की आपकी इस तरह की सकारात्मक सोच हर बार आपके साथ कुछ अच्छा ही कराये और कभी कभी इसी सोच की तरह आपके लिए यह किसी अभिशाप की तरह भी बन जाता है।