पिता की हादसे में हो गई मौत, पुत्र लड़ रहा था सरपंच का चुनाव

भरतपुर के बयाना थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत नहरौली के गांव सिकन्दरा में वार्ड 3 से वार्ड पंच का चुनाव लड़ रहे हरकेश के बाइक सवार पिता भीमसिंह उर्फ पप्पू गुर्जर को नहरौली से सिकन्दरा आते समय एक जीप ने टक्कर मार दी। इसमें भीमसिंह की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। 
घटना को लेकर मृतक के भाई रमेश ने जीप मालिक को नामजद करते मामला दर्ज कराया है। हरकेश ने बताया कि वह गांव सिकन्दरा में वार्ड 3 से पंच पद के लिए चुनाव लड़ रहा है। बुधवार सुबह करीब 8 बजे उसके पिता भीमसिंह बाइक से गांव नहरौली से अपने गांव सिकन्दरा आ रहा था। रास्ते में सिकन्दरा की ओर से जा रही जीप ने टक्कर मार दी। रिपोर्ट में जीप को गांव नहरौली निवासी केदार गुर्जर की होना बताया है। 

टक्कर लगने से गंभीर घायल भीमसिंह को परिवारी जनों ने बयाना अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसके सिर में गंभीर चोट होने पर भरतपुर रैफर कर दिया। भरतपुर ले जाते समय उच्चैन के पास रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर गांव में गमगीन माहौल हो गया। मृतक के परिवारी जनों को ग्रामीणों ने सांत्वना दी।
Previous Post Next Post

.