छत पर कपड़े सुखाने गई एक विवाहिता की मकान के छज्जे के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से जलकर मौत हो गई। मकान के पीछे वाली गली में खड़े लोग महिला को देख शोर मचाते हुए जब तक उसके घर पहुंचे, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप भी लगाए हैं।
पीलीभीत के गांव वर्धा गौंटिया निवासी प्रियंका (24 वर्षीय) अपने पति हरीचंद्र के साथ बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला नवादा शेखान में पिछले करीब एक साल से किराए के मकान में रह रही थी। उनकी एक-दो महीने की बेटी भी है। हरिचंद्र मजदूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि सुबह प्रियंका नहाने के बाद कपड़े फैलाने छत पर पहुंची थी। कपड़े सुखाने वाली रस्सी छज्जे के पास बंधी थी, जिसके पास से ही हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। प्रियंका ने जब गीले कपड़े फटकारे तो कपड़े का कोई सिरा हाईटेंशन लाइन से छू गया, जिससे करंट दौड़ पड़ा। हादसे में प्रियंका के दोनों हाथों की उंगलियां और कमर से नीचे पीछे का हिस्सा जल गया। उधर, हादसे की सूचना पास के सब स्टेशन को मिलते ही इलाके की हाईटेंशन लाइन शट डाउन कर दी गई।
मोहल्ले वालों ने बताया कि जब यह हादसा हुआ तो प्रियंका जोर से चिल्लाई, तब पीछे के मोहल्ले के लोग शोर मचाते हुए प्रियंका के घर की ओर भागे। लोगों का शोर सुनकर महिला का पति भी छत की ओर भागा, लेकिन तब तक प्रियंका की मौत हो चुकी थी। मोहल्ले वालों ने बताया कि वह पहले भी कई बार बिजली विभाग से लाइन शिफ्टिंग की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मृतक प्रियंका की एक-दो माह की बेटी गुड़िया मां की गोद न पाकर रोने लगी। कभी पिता तो कभी मोहल्ले वाले उसे संभालने की कोशिश करते रहे, लेकिन घंटों तक उसे शांत नहीं करा सके।