जब नशे में धुत्‍त इस युवक ने बाघ को दे दी चुनौती, उसके बाद क्‍या हुआ वीडियो में देखें



एक कहावत आपने सुनी होगी कि जाको राखे साइयां मार सके न कोय लेकिन आज जो घटना सामने आई है उससे ये कहावत सच होती नजर आ रही है। आज जो घटना हम आपको बताने जा रहे हैं उसपर शायद आपको विश्‍वास करना मुश्किल हो लेकिन ये सच है। ये घटना मध्य प्रदेश ग्वालियर के चिड़िया घर में हुई है। बता दे कि यहाँ अचानक ही एक युवक शराब के नशे में आता है और चिड़ियाघर में बाघ के बाड़े में घुस जाता है।


केवल इतना ही नहीं इसके साथ ही वो बाघ को लड़ने तक की चुनौती दे देता है। हालांकि ये घटना पुरानी है उस युवक का कहना है कि उस समय बाड़े में दो बाघ मौजूद थे। बाड़े में युवक के कूदने के बाद युवक बाघ को ललकारता है लेकिन बाघ उसपर हमला करने की बजाय अपने पिंजड़े में घुस जाता है। लेकिन फिर भी वो युवक हार नहीं मानता है।
बाघ का नाम सुनकर आपने अच्‍छे अच्‍छों के पसीने छुटते देखे होंगे वही इस युवक ने खुद से ही खतरा अपने सर पर ले लिया। अब बाघ को चुनौती देने के बाद उस युवक के साथ क्या हुआ और अब वो युवक कहा है, जिन्दा है या नहीं ये सब जानने के लिए आप खुद इस वीडियो को देख लीजिए।

देखें वीडियो :


Previous Post Next Post

.