हमारे जीवन में अक्सर हमकई छोटी-छोटी चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं मगर कई बार यही छोटी-छोटी चीजें हमें अचानक से ही इतना नुकसान पहुंचा रही होती हैं जिसका हमें पता भी नहीं चलता। आपको बताना चाहेंगे की यदि इन छोटी-छोटी बातों को हम सुधार लें तो हमें धन, सुख-समृद्धि कई तरीकों से हमें लाभ पहुंच सकता है।

आपने अक्सर देखा होगा की अधिकतर लोग अपने पर्स में अपने इष्ट भगवान की तस्वीर रखते हैं, बता दे की यह बिल्कुल ही गलत है। बताना चाहेंगे की भगवान को हर वक़्त नहीं छुआ जाता जबकि हम लोग पर्स को कभी भी चू लेते हैं। पूरे दिन हमारे हाथ शुद्ध नहीं होते हैं और अशुद्ध हाथों से भी हम पर्स को छू देते हैं। ऐसे में पर्स में रखी हुई मां लक्ष्मी का हम अपमान कर रहे होते हैं इस वजह से हमारा नुकसान होना तय है।
आपको बता दे की यदि आप भी गले में भगवान की तस्वीर वाला लॉकेट या फिर हाथों में भगवान वाली रिंग पहनते हैं तो ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि हर पल आपके हाथ झूठे होने पर भगवान की तस्वीर वाली अंगूठी का अपमान हो सकता है। यदि आप इस तरह से करते है तो अभी से संभल जाए और वरना आपके पास रखा हुआ धन भी जा सकता है और आप कंगाल हो सकते है।
