हर किसी का चमकता चेहरा पाने का सपना होता है, चाहें वो लड़का हो या फिर कोई लड़की सभी अपने चेहरे को सवार कर रखते है। लेकिन सभी अपने चेहरे के प्रति काफी संवेदनशील रहते है खासकर लडकियों में अपने चेहरे के प्रति ज्यादा चिंताए देखने को मिलती है। दिनभर अपने साथ चेहरे पर लगाने के लिए कई तरह के फेस पैक को अपने साथ लिए रहती हैं लेकिन उन्हें अजमाना कभी भी आसान नहीं होता।
इसलिए इस तरह के फेस पैक का प्रयोग अपने घरों में ही कर सकते हैं इतना ही नहीं लड़कियां अपने चेहरे की चमक पाने के लिए हप्ते में 3 से 4 बार ब्यूटी पार्लर भी जाती है। अगर आप अपने चेहरे की खुबसूरती को बरक़रार और चमकता हुआ बनाना चाहते है तो आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं जिससे आपको कहीं न जाने की जरूरत है और न ही कुछ बाजार से खरीदने की जरूरत है।
तो आइए जानते हैं क्या है ये नुस्खा
इसके लिए आपको तीन चीज चाहिए नींबू, शुगर और एलोवेरा। लेमन में विटामिन सी और साइट्रिक एसिड पाया जाता है जो चेहरे पर ग्लो लाने में मदद करता है। एलोवेरा में ऐसे कई प्राकृतिक गुण होते हैं जो चेहरे पर एकने और पिंपल को दूर करता है और चेहर को बेदाग और गोरा बनाता है। शुगर में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो चेहरे पर स्क्रब का अच्छा काम करता है इससे चेहरे के अंदर जमे डेड सेल्स दूर होते हैं और साथ ही डार्कनेस रिमुव हो जाता है।
अब सबसे पहले एलोवेरा लेना होगा और आप एलोवेरा के उपर का लेयर हटाकर उसका जेल निकाल लें। उसके बाद एलोवेरा जेल के उपर कुछ नींबु की बूंदें डाल दें और फिर उसके ऊपर शुगर डाल दें। अब उसी एलोवेरा से आप अपने फेस के उपर कम से कम 5 मिनट तक मसाज करें। उसके बाद इसे 15-20 तक छोड़ दें। जब ये पूरी तरह से सूख जाए तो इसे ठंडे पानी से धुल लें। ये उपाय आप हफ्ते में 3 से 4 बार प्रयोग कर सकते हैं।
ये नुस्खा बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होगा एक बार जरूर ट्राई करके देखें आपको किसी भी मेकअप की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस नुस्खे के बाद आपका चेहरा एकदम निखर जाएगा।