यह जरूरी नहीं कि जिनकी कमाई कम होती है उन्हें ही धन की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। धन की कमी का सामना उन्हें भी करना पड़ता है जो खूब पैसा कमाते हैं। क्योंकि पैसा कमाना और उसे बचा पाना दो अलग-अलग बातें होती हैं। आपने देखा भी होगा कि कुछ लोग कम कमाते हैं फिर भी सुखी जीवन जीते हैं उन्हें जरूरत के समय कभी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है।
जबकि अच्छा कमाने वाले को भी कई बार धन की कमी का सामना करना पड़ता है। वास्तु विज्ञान के अनुसार इस तरह की स्थिति का कारण घर का वास्तुदोष हो सकता है। वास्तु के अनुसार व्यक्ति को वास्तु की कुछ चीजों का ज्ञान नहीं होता जिसके कारण घर में न सिर्फ धन की कमी होती है बल्कि लड़ाई-झगड़े अौर नकारात्मकता भी बनी रहती है।

दरवाजे के ठीक सामने एक दर्पण ऐसा लगाएं जिससे घर में आने वाले व्यक्ति का प्रतिबिंब बने इससे आपके घर में अगर कोई नकारात्मक उर्जा प्रवेश करती है तो वो ठीक द्वारा से ही वापस चली जाएगी।
वहीं अगर आप दरवाजे पर ठीक उपर की तरफ हनुमान जी की आर्शीवाद मुद्रा में तस्वीर लगाएं तो आपके घर के दक्षिण द्वार की ओर मुख्य द्वार का वास्तु दोष समाप्त होता है।
वास्तु के अनुसार घर में मकड़ी के जाले होना अशुभ होता है। जिन घरों में जाले होते हैं, वहां धन की कमी होती है। इसके साथ ही दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं।
मुख्य द्वार में वास्तु दोष होने पर घर के द्वार पर घंटियों की झालर लगाएं, जिससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होगा।
आपके घर में किसी तरह का वास्तु दोष है तो घर के मुख्य दरवाजे पर दोनों तरफ स्वास्तिक का चिन्ह बना दे।
घर की दीवारें ठीक होनी चाहिए। दीवारों पर दरारें न हो और न ही नल से पानी टपकना चाहिए। ऐसा होने पर सदैव धन की हानि होती रहती है। दीवारों और नल को ठीक करवाकर इस समस्या से बचा जा सकता है।