ये तो सब जानते है, कि बच्चा माँ के पेट में कम से कम नौ महीने तक रहता है. ऐसे में जब बच्चा पैदा होता है, तो उसे ये तक नहीं पता होता कि हँसते कैसे है. अब आप सोचिये जब बच्चा हसना तक नहीं जानता तो क्या कोई बच्चा पैदा होते ही चलना शुरू कर सकता है. जी हां इस बात पर विश्वास करना जरा मुश्किल है, पर ये सच है. दरअसल आज कल सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक बच्चे का वीडियो और तस्वीरें खूब वायरल हो रही है.
बता दे कि इस वीडियो के अनुसार एक बच्चे ने जन्म लेने के कुछ समय बाद ही चलना शुरू कर दिया. गौरतलब है, कि पहले उस बच्चे ने घुटने टेकने शुरू किये और फिर चलना आरम्भ कर दिया. बता दे कि इस वीडियो में बच्चे को बाहर निकालते ही डॉक्टर ने उसे अपने हाथो में उठाया हुआ है. इसी दौरान बच्चा अपने कदम आगे बढ़ा रहा है. वैसे ये वीडियो 26 मई को फेसबुक पर अपलोड किया गया था. जिसके बाद से ही ये वीडियो काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है.