वैज्ञानिकों ने किया दावा आने वाला है ऐसा दिन जब रात होगी ही नहीं, 96 सालों में एक बार आता है यह दिन

हमारे इस आधुनिक युग में भी दुनिया कितनी भी आगे निकाल जाए मगर कुछ ऐसी बातें होती है जिनपर इंसान सदियों पहले से यकीन करता चला आया है। कुछ इसी तरह इन दिनों सोशल साइट पर बड़ी ही अनोखी खबर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है की आने वाले 12 अगस्त को रात होगी ही नहीं, स्भीअतः ही यह भी कहा जा रहा है कि ऐसा तक़रीबन 96 सैलून के बाद हो रहा है। आपको बताना चाहेंगे कि सोशल मीडिया कि इस तरह की खबरें अक्सर फेक ही निकलती हैं मगर कई बार इस तरह की खबर सच भी होती है।
हालांकि नासा के वैज्ञानिकों ने इस खबर पर गहन शोध किया और इसकी सत्यता को प्रमाणित कर दिया है, मतलब यह खबर सच है। नासा ने इस बात की पुष्टि की है कि 12 अगस्त को उल्कापात होगा, जिसके कारण रात दिन में बदल जाएगा।
आपको बता दे की दुनिया में बहुत सी ऐसी ऐसी चीजों को लेकर भविष्यवाणी होती रहती है, नासा के अनुसार यह दिन मानव जाति के लिए वास्तव में बहुत ही खास और अनोखा दिन होगा। कहा जा रहा है कि 12 अगस्त की रात को यह उजाला देखने का मौका ना छोड़ें, अगर आप इस नजारे को देखने से चूक गए तो आपको बाद में अफसोर होगा। आपको बता दे की लगभग हर साल तीन बड़े मेट्टयोर शावर यानि की उल्कापात होते है, इनमें पहला उल्कापात साल के शुरुवात में जनवरी में होता है, दूसरा अगस्त के महीने और तीसरा साल के अंत में यानी की दिसम्बर में होता है।

हालाँकि वैज्ञानिकों ने बताया कि इस उल्कापात से रात को पूरी तरह से रोशनी नहीं होगी बल्कि हल्का-सा उजाला होगा जो शाम जैसा अनुभव कराएगा। अंतरिक्ष में यह नजारा काफी अद्भुत होता है। ऐसा नजारा हर किसी को देखने को नही मिलता और काफी दुर्लभ भी होता है। कोशिश कीजियेगा की इस बार का यह दुर्लभ नजारा आपके हाथों से ना निकलने पाये।

Previous Post Next Post

.