कोविड-19 की महामारी और लॉकडाउन के बावजूद भारतीय करंसी रुपया में गुरुवार को मजबूती दिख रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 63 पैसे मजबूत होकर 75.03 पर था, लेकिन दोपहर के बाद इसमें 74 पैसे की तेजी दिखाई दी और यह 75 के स्तर के नीचे 74.93 पर पहुंच गया।
दरअसल रुपये में मजबूती की मुख्य वजह विदेशी निवेशकों की लिवाली और घरेलू शेयर बाजारों की अच्छी शुरुआत है। वहीं, मुद्रा कारोबारियों के अनुसार घरेलू शेयर बाजारों में सुधार ने रुपये पर असर डाला है।
उल्लेखनीय है कि देश के अधिकांश इलाकों में 4 मई से मौजूदा लॉकडाउन खत्म किए जाने की उम्मीद से निवेशकों का सेंटिमेंट मजबूत हो रहा है। वहीं, इंटर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 75.17 पर खुला था और जल्द ही इसमें सुधार देखा गया। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 75.66 पर बंद हुआ था।