ये है वो 6 बातें है जिसे दुनिया की हर पत्नी अपने पति से छूपाकर रखती है



इसे स्‍वीकार करने में कोई बुराई नहीं है की हम सभी के जीवन में कुछ ऐसी बाते होती है जो हम किसी से भी साझा नहीं करते। अपने जीवन साथी से भी नहीं ये बात महिलाओं और पुरूषों दोनों के लिए समान रूप से लागू होती है, महिलाओं की बात करें तो उनके लिये अक्‍सर कहा जाता है कि औरत के मन की बात कोई नहीं जान सकता।

ये है वो बातें:

1. महिलाए अपने पति को कभी ये नहीं बताती है की उन्‍हें उन खास पलों में कैसा लगा, वो अगर बताती भी है तो ये बात पूरी सच नहीं बताती है।


2. हालांकि ये शारीरिक नहीं होता है लेकिन महिलाएं अपने प्‍यार को कभी भूल नहीं पाती है पर ये बात वो अपने पति को कभी नहीं बताती है की उनके मन में अब भी उनके लिये जगह है।
3. महिलाओं के केश में सच है लगभग हर महिला की एक सीक्रेट बात होती है जिसे वो किसी के साथ भी शेयर करना पसंद नहीं करती है यहां तक की इस बात को वो अपनी सहेली को बता सकती है लेकिन अपने पति को नहीं बताती है।
4. अक्‍सर पति पत्‍नी के बीच कई ऐसी बातें होती है जिसे लेकर दोनों के बीच सहमति नहीं बन पाती है पर कई बार लड़ाई और तनाव से बचने के लिए वो पति की हां में हां मिला देती है लेकिन मन ही मन वो इसके खिलाफ होती है और चेहरे पर कभी जाहिर नहीं होने देती है।
5. ये एक ऐसी बात है जो ज्‍यादातर महिलाएं अपने पतियों से छिपाती है वो कभी भी उन्‍हें अपनी बिमारी के बारे में सच नहीं बोलती है वो नहीं चाहती है की उनकी बिमारी के बारे में जानकर उनका पति परेशान हो।
6. हर महिला के पास एक छिपा हुआ खजाना होता है जो वो घर के छोटे बडे खर्चों को मैनेज करने के दौरान बचाकर रखती है हालांकि इसपैसे के बारे में पति को पता नहीं होता है लेकिन जरूरत पड़ने पर पत्‍नी वो पैसे पति को देने से पीछे नहीं हटती।
Previous Post Next Post

.