मंगलवार के दिन भूलकर भी न करें ये 5 काम , माना जाता है बड़ा अपशकुन

वैसे तो हर व्यक्ति के जीवन में शकुन अपशकुन के पल आते रहते हैं लेकिन हमारे ज्योतिष शास्त्र में  शकुन और अपशकुन की मान्यता का काफी महत्व है। शकुन मतलब की जीवन में होने वाली अच्छी घटना की ओर संकेत करती है तो वही अपशकुन मतलब भविष्य में आने वाली परेशानियों की ओर संकेत करती है इन्ही  छोटी-छोटी बातों से हमारे जीवन में भविष्य में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में हमे पूरी जानकारी मिल सकती है ।

आज हम आपको मंगलवार के दिन का कुछ विशेस महत्व बताने वाले है साथ ही कुछ ऐसे कामो के बारे में भी बतायेंगे जिसे मंगलवार के दिन करना अपशकुन माना जाता है  इसीलिए हमे इन कामो को करने से बचना चाहिए |

 श्रीरामचरित मानस के अनुसार हनुमानजी का जन्म मंगलवार को ही हुआ था इसीलिए इस दिन को बजरंगबली के लिए काफी शुभ माना जाता है और मंगलवार के दिन का कारक ग्रह मंगल है। मंगल देव ग्रहों के सेनापति हैं और मेष-वृश्चिक राशि के स्वामी हैं और हर व्यक्ति की कुंडली में मंगल की स्थिति काफी महत्वपूर्ण होती है। इसीलिए ऐसा माना जाता है की यदि किसी व्यक्ति का मंगल शुभ होता है तो उसे भूमि और भवन से संबंधित लाभ मिलते हैं,  साथ ही माता का सहयोग भी मिलता है। और वहीँ यदि मंगल अशुभहो तो उस व्यक्ति को  वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है |

हनुमानजी की विशेष पूजा

श्रीरामचरित मानस के अनुसार मंगलवार को ही हनुमान जी का जन्म हुआ था । और इसीलिए ज्यादातर लोग मंगलवार को बजरंगबली के दर्शन करते हैं और ऐसी मान्यता है की जो भी व्यक्ति  मंगलवार को हनुमानजी के दर्शन करता है उसके जीवन के सभी संकट हनुमान जी दूर करते है और उसे जीवन में सुख की प्राप्ति होती है|

मंगलवार के दिन के  कुछ खास उपाय

यदि आप चाहते है की हनुमान जी आपके जीवन से हर दुःख, दर्द, परेशानी, क्लेश को दूर करे तो इसके लिए हम आपको मंगल वार के दिन बजरंग बली  को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय बतायेंगे
मंगलवार को सबसे पहले सुबह उठकर स्नान ध्यान करने के उपरांत हनुमानजी के  सम्मुख  चमेली के तेल का दीपक जलाएं।
अपने घर में शिवलिंग हो तो उसपे या मंदिर में जाकर शिवलिंग पर लाल फूल अवश्य  चढ़ाएं।
मंगलवार के दिन  मंगल ग्रह के शुभ संकेत पाने के लिए किसी गरीब को  मसूर की दाल का दान करें।
गौ माता को हरी घास खिलाएं।

अब हम आपको ऐसे कुछ कामो के विषय में बताएँगे जिसे मंगलवार के दिन करना  अपशकुन माना जाता है

मंगलवार के दिन कभी भी नाख़ून ना काटे
सिर का बाल न कटवाएं एवं  दाढ़ी मूंछ भी न बनवाएं।]
चाकू कैची आदि धार वाली चीजें न खरीदें।
अपनी माता से ऊंची आवाज में बात न करें।

घर में मांसाहार व्यंजन बिलकुल  भी न पकाएं।

Previous Post Next Post

.