ये हैं वो 5 जड़ी बूटियां जो आपके दिमाग को बना सकती है कंप्यूटर से भी तेज



हमारे भारतवर्ष कई ऐसी जड़ी बुटियां पाई जाती है कुदरत के दिये गये वरदानों में पेड़-पौधों का महत्वपूर्ण स्थान है। पेड़-पौधे मानवीय जीवन चक्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये औषधीय पौधे न केवल अपना औषधीय महत्व रखते हैं बल्कि आय का भी एक जरिया बन जाते हैं। हमारे शरीर को निरोगी बनाए रखने में औषधीय पौधों का अत्यधिक महत्व होता है और यही कारण है कि भारतीय पुराणों, उपनिषदों, रामायण एवं महाभारत जैसे प्रमाणिक ग्रंथों में इसका प्रयोग देखने को मिला है। इससे प्राप्त होने वाली जड़ी-बूटियों के माध्यम से न केवल हनुमान ने भगवान लक्ष्मण की जान बचायी बल्कि आज की तारीख में भी चिकित्सकों द्वारा मानव रोगों के उपचार हेतु प्रयोग में लाया जाता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे जड़ी बुटियों के नाम बताने जा रहे हैं जो आपके दिमाग को कम्‍युटर से भी ज्‍यादा तेज बना सकते हैं।

1. दालचीनी

वैसे तो ये लगभग सभी के किचन में पाया जाता है क्‍योंकि ये एक मसाले के रूप में प्रयोग होता है लेकिन बता दें कि ये एक लाभदायक जड़ी बूटी भी है इसलिए अगर कोई रात को सोने से पहले नियमित रूप से एक चुटकी दालचीनी का पाउडर शहद के साथ मिलाकर प्रयोग करता है तो इससे मानसिक तनाव दूर होता है और साथ ही दिमाग भी तेज होता है।

2. हल्‍दी

भारत में शायद ही ऐसा कोई घर होगा जिसके यहां हल्‍दी का प्रयोग नहीं होता होगा। हल्‍दी में कई सारे गुण पाए जाते हैं। इसका प्रयोग कैंसर के इलाज के लिए भी किया जाता है वहीं हल्‍दी में पाया जाने वाला कुरकुमीन नामक तत्‍व इंसान के दिमाग को सक्रीय करता है।

3. शंखपुष्‍पी

अगर दिमाग तेज करने की बात करें तो शंखपुष्‍पी भी एक अच्‍छा उपाय है इसके रोज सेवन करने से दिमाग काफी तेज होता है। इसे आधा चम्‍मच एक कप गरम पानी में मिलाकर पीने से दिमाग में रक्‍त का सही से संचार होता है और इससे याद्दाश्‍त की क्षमता बढ़ती है।

4. तुलसी

वैसे देखा जाए तो तुलसी एक बहुत ही मशहूर एंटीबायोटिक जड़ी बूटी है इसमें मौजूद एंटीऔक्‍सीडेंट तत्‍व मस्तिष्‍क और ह्रदय में रक्‍त के प्रवाह को सही से संचरित करते हैं।

5. ब्राह्मी

यह अत्यंत उपयोगी एवं गुणकारी पौधा है । यह लता के रूप में जमीन में फैलता है। ये साग पानी की प्रचुरता में सालो भर हरी भरी रहने वाली छोटी लता है जो अक्सर तालाब या खेत माय किनारे पायी जाती है। इसके नियि‍मत प्रयोग से याद्दाश्‍त शक्ति बढ़ती है और इसे एक चम्‍मच शहद और आधा ब्राह्मी गर्म पानी में मिलाकर सेवन करना चािहए।
Previous Post Next Post

.