प्रेम संबंधों के 5 साल बाद युवती ने अन्य युवक से किया सगाई, प्रेमी ने निजी पलों के वीडियो किए उजागर

एक युवक से प्रेम संबंधों में रही युवती ने कुछ सालों बाद दूसरे युवक से सगाई कर ली। इससे प्रेमी खफा हो गया। उसने युवती के साथ अपने निजी पलों के फोटो-वीडियो उजागर करने शुरू कर दिए। वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगा। इसका पता उस युवती को लगा तो वह और ज्यादा नाराज हो गई। उसने अपने एक्स बॉयफ्रेंड की पुलिस को शिकायत कर दी।
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक ने युवती के साथ अपने निजी पलों को कैमरे में कैद करने एवं रूठने पर उन्हें वायरल कर देने के बात कुबूल ली। उसने कहा कि गर्लफ्रेंड् द्वारा अन्य युवक से सगाई कर लेने पर वह खफा हो गया था। यह मामला शाहीबाग थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक-युवती के बीच लव अफेयर चला आ रहा था। करीब 5 साल तक दोनों एक दूजे से संपर्क में रहे। 

फिर जब युवती ने किसी दूसरे युवक से सगाई कर ली तो पहला युवक आग-बबूला हो गया। उसने युवती के साथ अपने निजी पलों के वीडियो अपने दोस्तों को भी भेज दिए। फिर वह युवती को धमकियां भी देने लगा। पुलिस ने आरोपी को साइबर सेल की मदद से तलाश किया। उसके बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो डिलीट कराए।
Previous Post Next Post

.