दोस्तों शादी एक ऐसा पवित्र बंधन हैं जिसमे हर इंसान एक ना एक दिन बंधना चाहता हैं. बस फर्क इतना होता हैं कि कुछ लोगो की शादी जल्दी उनके मनमुताबिक हो जाती हैं तो वहीँ कुछ लोग लाख कोशिशो के बाद भी अपने लिए सही जीवनसाथी ढूंढते रह जाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिन्हें करने के बाद आपकी शादी में आने वाली सारी बाधाएं दूर हो जाएगी. इस उपाय को लड़का और लड़की दोनों ही कर सकते हैं.

1. पूर्णिमा की रात को पीपल के वृक्ष के पास जाए और वहां पर सरसों के तेल का दीपक प्रज्वलित करे. इसके बाद उस पेड़ पर कुमकुम की सहायता से अपने नाम का पहला अक्षर, जन्म तिथि और समय लिख दे. इसके बाद पीपल की 15 परिक्रमा लगाए. ये काम करने के बाद आपको सीधा अपने घर जा कर सोना हैं. इस बीच आपको किसी से भी कोई वार्तालाप नहीं करना हैं. यदि रास्ते में कोई टोके भी तो उन पर ध्यान ना दे और बस घर जा कर सौ जाए.

2. पूर्णिमा की रात को शिव मंदिर में एक लौटा जल और एक पान का पत्ता लेकर जाए. अब यहाँ शिव भगवान के हाथ जोड़ पान के पत्ते की सहायता से 108 बार शिवलिंग पर जल छिड़के. इस दौरान ॐ नमः शिवाय का जाप करते रहे. ऐसे करने से 108 दिनों के भीतर आपको शादी के संकेत / रास्ते मिलना शुरू हो जाएंगे.

3. पूर्णिमा के दिन लाल चुनरी या साड़ी, कंघी, मोतियों की माला, मेहंदी, कुमकुम की डब्बी, और पैसो की दक्षिणा को एक थाली में सजा ले. अब इस थाली को माँ दुर्गा के सामने रख पूजा अर्चना करे. इसके बाद इन सभी सामग्रियों को किसी गरीब महिला को दान करे. ऐसा करने से साल भर के अन्दर शादी के प्रबल योग बनने लगते हैं.

4. पूर्णिमा वाले दिन पास के किसी शनि मंदिर में जा कर तेल चढ़ाए. इस दिन आपको शनि भगवान के नाम का व्रत रखना होगा. हालाँकि आप चाहे तो दिन में एक बाद बिना नमक वाला भोजन ग्रहण कर सके हैं. यह उपाय आपको कम से कम 3 पूर्णिमा तक करा होगा. ऐसा करने से आपकी शादी में आने वाली सारी बाधाएं ख़त्म हो जाएगी.

5. पूर्णिमा वाले दिन घर में खीर, पुड़ी, हलवा का भोजन बनाए. अब पूजा पाठ करने के बाद कंडे का एक टुकड़ा ले और उसमे घी और हवन सामग्री डाल उसे प्रज्वलित करे. अब इसके ऊपर खीर, पुड़ी और हलवा थोड़ी मात्रा में डालकर अग्निदेव से जल्द शादी की विनती करे. अंत में इस खाने का थोड़ा हिस्सा किसी जानवर जैसे गाय इत्यादि को खिला दे और फिर खुद भी भोजन ग्रहण कर ले. ऐसा करने से शादी के योग जल्दी बनते हैं.