धनतेरस का पर्व दिवाली के दो दिन पूर्व आता हैं. ऐसे में हर कोई इस दिन धन के देवता भगवान कुबेर को मनाने में लगा रहता हैं. धनतेरस के दिन कई लोग अपने धन की पूजा करते हैं ताकि उनके घर बरकत बनी रहे. इस दिन बाजार से नई वस्तु खरीद के लाने का रिवाज भी होता हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं यदि आप बाजार से अपने लिए लाइ गई वस्तु के साथ ये 5 सामान भी ले आए और इसे किन्नर को दे दे तो आपके घर इतना धन आएगा कि आपकी आने वाली सात पीढ़ी बैठ के खा सकती हैं.
वैसे तो दिवाली के कुछ दिन पहले ही किन्नर आपके घर दिवाली का इनाम मांगने आता ही हैं. उस समय आप सभी उसे पैसे दे देते होंगे. लेकिन धनतेरस के दिन किन्नर को पैसे के अलावा यह 5 चीजें दान करना बहुत फायदेमंद होता हैं.
धनतेरस के दिन किन्नर को दे ये 5 चीजें

1. सरसों का तेल: धनतेरस के दिन किन्नर को सरसों का तेल दान करना लाभकारी होता हैं. आप बाजार से सरसों के तेल की एक बोतल लाए. अब इस बोतल से थोड़ा तेल निकाल एक दीपक में डाले और उस बोतल में बाकी का जो बचा तेल हैं उसे आप दिन में ही किसी किन्नर को दान कर दे . अब आप ने उस बोतल के तेल से जो दीपक भरा था उसे धनतेरस की रात पूजा के स्थान पर प्रज्वलित कर दे. ऐसा करने धन आगमन की सारी बाधाएं दूर होगी और नए मार्गो के जरिए घर में धन आएगा.

2. पीले वस्त्र: धनतेरस के दिन किन्नर को पीले वस्त्र जैसे साड़ी दान करने से आपके घर सोने चांदी की कभी कमी नहीं होती हैं. यह पिला वस्त्र दान करने के बाद से ही घर में सोने चांदी के जेवरात में वृद्धि होने लगती हैं.

3. मिठाई: धनतेरस के दिन किन्नर को मीठा खाद्य पदार्थ जैसे मिठाई या लड्डू देने से घर में कभी लड़ाई झगड़ा नहीं होता हैं. जब घर में शांति रहेगी तो माहोल पॉजिटिव एनेर्जी से भर जाएगा और दो दिन बाद दिवाली की रात लक्ष्मी माँ के घर आने के चांस भी बढ़ जाएंगे.

4. ताम्बे का पात्र: धनतेरस के दिन किन्नर को ताम्बे से बना बर्तन देना शुभ माना जाता हैं. ऐसा करने से घर की बरकत बनी रहती हैं और अन्न या धन की कमी नहीं होती हैं.

5. पैसे: धनतेरस के दिन किन्नर को आप शगुन के पैसे दे सकते हैं. ऐसा करने से आपके घर की तिजोरी कभी खाली नहीं होती हैं.