अगस्त से राहु-केतु कर देंगे इन 4 राशि वालों को बना देंगे धनवान, जानें इनमें से कहीं आप भी तो नहीं




राहू केतू ऐसे ग्रह हैं जिनके नाम मात्र से ही व्‍यक्ति कांप जाता है इसके प्रभाव से अच्‍छे अच्‍छे व्‍यक्ति का भाग्‍य पलट जाता है। इन ग्रहों के छाये मात्र से भी जिंदगी तबाह हो जाती है जरा सोचिए अगर ये राहू केतु आपपर मेहरबान हो जाए और आपको धनवान बना दें तो। दरअसल आज हम उन्‍हीं दो ग्रहों के बारे में आपको कुछ खास बताने जा रहे हैं जी हां बता दें कि इस बार 18 साल बाद 17 अगस्त की रात राहु, केतु राशि परिवर्तन कर रहे हैं।
इनका ये परिवर्तन किसी राशि के लिए लाभप्रद हो सकता है तो किसी के लिए नुकसानदेह भी साबित हो सकता है। वहीं बता दें कि इन दोनों ग्रहों को छाया ग्रह कहा जाता है। ये अपनी राशि परिवर्तित कर 17 अगस्‍त को कर्क और मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इनके राशि परिवर्तन से मकर और कर्क राशि के जातक प्रभावित होंगे। वहीं बताया जा रहा है कि इनके परिवर्तन का लाभ सिंह और कुंभ राशि के जातकों को मिलेगा यह दोनों ग्रह इन राशियों में 6 मार्च 2019 तक रहेंगे।
इसके परिवर्तन से 12 राशियों में से 4 राशि ऐसे भी है जिसे वो धनवान बना देंगे तो आइए जानते हैं कौन सी है वो 4 राशियां। जिनके जीवन में आने वाली है खुशियों की सौगात।

मेष

इन राशि वालों के लिए कुबेर का खजाना खुलने वाला है ऐसे राशि वालो के लिए मकान, जायजाद, जमीन, वाहन व भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। अगर आप इन्‍हें लेने का सोच रहे थें और ले नहीं पा रहे थें तो अब वो समय आएगा। मातृ सुख में होगी वृद्धि, व्‍यवसाय में होगा लाभ, जॉब करने वालों का हो सकता है प्रमोशन।

वृषभ

इन राशि वालों के लिए सुख समृद्धि का सौगात लेकर आए हैं राहू केतू। अचानक होगा धन लाभ और हो सकता है 17 अगस्‍त के बाद आपकी लौट्री लग जाए। उस जगह से धन प्राप्‍त होगा जहां से आपको उम्‍मीद भी नहीं होगी।

वृश्चिक

इन राशि वालों को धन लाभ होगा कार्यों मे सफलता होगी। भाग्‍यों, भौतिक सुखों का तो आगमन साफ होगा लेकिन आपके छोटे भाई बहनों का स्‍वास्‍थ बिगड़ सकता है इसलिए आपको बता दें कि नित्‍य चिटियों को आपको काला तिल डालें।

मीन

इन राशि वालों के लिए राहू केतू धन लाभ का पिटारा खोलने वाले हैं इससे उन्‍हें आकस्मिक धन की प्राप्ति होगी। रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे पेट की समस्‍या से लाभ मिलेगा। अगर आप छात्र है तो आने वाले 18 महीने आपके लिए काफी शुभ होंगे।
Previous Post Next Post

.