सीरिया के आफरीन शहर में धमाका, कम के कम 40 लोगों की मौत

सीरिया के आफरीन शहर में मंगलवार को धमाका हो गया जिससे कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई। मरनेवालों में आम नागरिकों के अलावा 11 बच्चे भी शामिल हैं।
तुर्की के रक्षा मंत्रालय की ओर से सीरियन कुर्दिश वाईपीजी मिलीशिया को हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
ट्विटर पर मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि आफरीन के भीड़ वाले इलाके में धामाका हुआ। वीडियो में दिखाया गया है कि किस प्रकार काला धुआं उड़ रहा है और हर ओर एंबुलेंस और पुलिस के सायरन का शोर है। अमेरिका ने भी इस हमले की निंदा की है। 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले आफरीन शहर में कार में धमाका हो गया था इसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी। फरवरी में भी आतंकियों ने सीरिया के अलेप्पो में सीरिया बलों के ठिकानों पर हमला किया था।
सिरिया में चल रहे गृहयुद्ध में 2011 से अब तीन लाख 80 हज़ार लोगों की जान जा चुकी है। मंगलवार को किया गया हमला सीरिया के इतिहास में हुए हमलों में हुआ भयावह हमला है।
Previous Post Next Post

.